प्रतीक और प्रिया ने किया खुलासा, इस वजह से चुना शादी के लिए स्मिता पाटिल का घर, मां सपने में आई..."

प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी ने इसी साल 14 फ़रवरी को शादी की. प्रतीक और प्रिया ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर में पर शादी की. इस शादी में कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीक ने बताया पत्नी प्रिया के सपने में आई थीं मां
नई दिल्ली:

प्रतीक स्मिता पाटिल और प्रिया बनर्जी ने इसी साल 14 फ़रवरी को शादी की. प्रतीक और प्रिया ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर में पर शादी की. इस शादी में कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे. नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत के दौरान कपल ने बताया कि स्मिता पाटिल के प्रिया के सपने में आने के बाद उन्होंने इस घर को चुना. प्रिया ने कहा, "मेरे लिए घर पर शादी करना प्राथमिकता थी. मैंने उनसे कहा कि अगर तुम एक ग्रैंड वेडिंग चाहते हो, तो हम शादी नहीं कर रहे हैं." प्रतीक ने भी अपनी बात जोड़ते हुए कहा कि उनकी मां के प्रिया के सपने में आने के बाद उन्होंने अपनी मां के घर पर शादी करने का फैसला किया.

उन्होंने कहा, "प्रिया मुख्य बात भूल रही है, उसने मेरी मां के बारे में एक सपना देखा था, और मेरी मां ने कहा था कि तुम इसी घर में शादी करो." प्रिया ने अपने सपनों को शब्दों में इस तरह बयां किया, "नहीं, उन्होंने यह नहीं कहा था कि 'तुम शादी कर लो.'"  मेरे साथ भी एक पल ऐसा आया था, जब मुझे लगा कि यह सब इसी घर में होना चाहिए और बस. यह एक सपने में था, हां, लेकिन सपने बहुत अजीब होते हैं."

प्रिया ने बताया कि उन्हें इस सपने के बाद एहसास हुआ कि इस घर में एक खास जगह है, जहां स्मिता पाटिल अपनी असामयिक मृत्यु से पहले अपने बेटे के साथ रहना चाहती थीं. प्रिया ने बताया, "मुझे पता था कि यह घर उनके और उनकी मां के लिए है. वह उस घर में उनके साथ अपनी ज़िंदगी बिताना चाहती थीं. इसलिए, मुझे लगा कि यही उनका सपना है. वह हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन अगर हम यहां ऐसा करते हैं, तो कम से कम हमें ऐसा तो लगेगा कि वह हमारे साथ हैं. ऐसा लगा जैसे वह हमारे आस-पास ही हैं और शादी में मौजूद सभी 42 लोगों ने कहा कि उन्हें उनका आस-पास होना महसूस हुआ." प्रतीक ने आगे कहा, "यह एक पूर्ण चक्र जैसा पल था."

Advertisement

प्रतीक ने अपने पिता अभिनेता-राजनेता राज बब्बर और सौतेले भाई-बहन आर्य और जूही को अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया. उन्होंने सार्वजनिक रूप से पारिवारिक संबंधों और उन्हें अपनी शादी में आमंत्रित न करने के कारणों के बारे में भी बात की. प्रतीक अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के पुत्र हैं. राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा बब्बर हैं, जिनसे उनके दो बच्चे आर्य बब्बर और जूही बब्बर हैं. स्मिता पाटिल का 1986 में प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sadhvi Ritambhara Exclusive: Reels पर बयान, मचा घमासान... NDTV पर साध्वी ऋतंभरा ने दिए जवाब