प्राण की बेटी के जन्मदिन पार्टी का फोटो वायरल, बहन के साथ पहुंचा यह बच्चा था सिनेमा का सुपरस्टार, अब बेटा - बहू करते हैं बॉलीवुड पर राज 

फोटो में दिख रहा बच्चा कपूर खानदान का शान था.  कपूर खानदान ने हिंदी सिनेमा को कई बड़े स्टार दिए हैं और आज भी यह क्रम जारी है. कपूर खानदान की हर पीढ़ी से कोई ना कोई फिल्मों में डेब्यू करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बहन के साथ दिख रहा बच्चा है सिनेमा का सुपरस्टार
नई दिल्ली:

फोटो में दिख रहा बच्चा कपूर खानदान का शान था.  कपूर खानदान ने हिंदी सिनेमा को कई बड़े स्टार दिए हैं और आज भी यह क्रम जारी है. कपूर खानदान की हर पीढ़ी से कोई ना कोई फिल्मों में डेब्यू करता है. सिनेमा में कपूर फैमिली की नींव पृथ्वीराज कपूर ने रखी थी, इसके बाद उनके बेटों  राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर ने पिता की विरासत का आगे बढ़ाया.  बाद में अगली पीढ़ी में रणधीर कपूर, राजीव कपूर और ऋषि कपूर ने इसे आगे बढ़ाया. इनमें से कुछ सुपरस्टार्स बनें तो कुछ का करियर कुछ एक फिल्मों तक सिमट कर रह गया. अब बॉलीवुड में कपूर फैमिली की विरासत को  रणबीर कपूर आगे बढ़ा रहे हैं तो वहीं कपूर खानदान का एक और बेटा जहान कपूर भी सिनेमा में डेब्यू कर चुके हैं. इस फोटो में कपूर खानदान का वो सितारा है, जिसने दुनिया से बहुत जल्द अलविदा कह दिया. यह फोटो एक्टर और विलेन प्राण की बेटी के जन्मदिन का है. जहां यह बच्चा अपनी बहन के साथ पहुंचा है. 

  इस बच्चे ने बतौर चाइल्ड स्टार सिनेमा में कदम रखा था. भले ही यह एक्टर आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन यह अपनी फिल्मों के जरिए आज भी दर्शकोंके दिलों में जिंदा है. हम बात कर रहे हैं फिल्म बॉबी से बतौर एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले ऋषि कपूर की. ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन गया था. ऋषि कपूर को फैमिली में प्यार से चिंटू कहा जाता था. ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में खुद पर कई किस्से शेयर किए थे. ऑटोबायोग्राफी के मुताबिक, ऋषि सिगरेट पीने के आदी थे, लेकिन बेटी की एक शिकायत पर उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी थी. ऋषि अपने बच्चे रिद्धिमा और रणबीर से बहुत प्यार करते थे और उन्हें शूटिंग सेट पर भी लेकर जाया करते थे.

 
 ऋषि ने  एक्ट्रेस नीतू सिंह से शादी की. नीतू भी बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्मों में नजर आई थीं. ऋषि का नाम उनकी फिल्म कर्ज की हीरोइन टीना मुनीम के साथ भी जुड़ा था. उस वक्त ऋषि शादीशुदा नहीं थे. ऑटोबायोग्राफी में ऋषि ने बताया था कि उस वक्त टीना का अफेयर संजय दत्त के साथ था. ऋषि ने बताया कि जब संजय दत्त को इसकी खबर लगी तो वह गुलशन ग्रोवर के साथ नीतू के घर झगड़ने पहुंचे गए थे. 

 

Featured Video Of The Day
Canada New PM Mark Carney: कनाडा के 24 वें पीएम बने मार्क कार्नी, भारत संग सुधरेंगे संबंध?