प्रकाश राज का देश के मौजूदा हालात पर ट्वीट, बोले- बहुत जल्द वो देश को भी तोड़ देंगे

एक्टर प्रकाश राज ने भी ट्वीट किया है. प्रकाश राज को सोशल मीडिया पर सामाजिक सरोकारों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए पहचाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रकाश राज ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

देश के कई राज्यों में कई तरह की घटनाएं घट रही हैं जो समाज के ताने-बाने को बुरी तरह आहत कर रही हैं. इन मामलों को लेकर दिग्गज नेताओं की खामोशी भी तंग करने वाली है. सोशल मीडिया पर इन घटनाओं को लेकर तीखे रिएक्शन आ रहे हैं. अब एक्टर प्रकाश राज ने भी ट्वीट किया है. प्रकाश राज को सोशल मीडिया पर सामाजिक सरोकारों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए पहचाना जाता है. अब उन्होंने मौजूदा हालात को लेकर कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया की है. 

प्रकाश राज ने देश के मौजूदा हालात को लेकर ट्वीट किया है, 'मूर्तियों का निर्माण. घरों को ढहाना. अगर हम अब भी नहीं बोले तो बहुत ही जल्द वो राष्ट्र को भी तोड़ देंगे.' इस तरह उनकी तीखी प्रतिक्रिया आई है. 

बता दें कि प्रकाश राज उन सितारों में से हैं, जो साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में भी जबरदस्त पहचान बना चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म हिटलर से की थी. लेकिन पहचान उन्हें 'वांटेड' के घनी भाई के किरदार से मिली. उन्होंने इंद्रप्रस्थम, बन्धनम, वीआईपी, नंदनी, शांति शांति शांति, वन्नावली, आजाद, गीता, ऋषि, दोस्त, सिंघम, वांटेड, बुड्ढा होगा तेरा बाप, हीरोपंती एंटरटेनमेंट, मुरारी, इंद्रा, इडियट, शक्ति द पावर, फूल्स, गंगोत्री, स्मार्ट द चैलेंज, पोकरी, राणा, लायन और रुद्रमादेवी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. 

कियारा आडवाणी ने अपने लुक से किया प्रभावित, पैपराजी को दिए पोज 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दरोगा ने ली 2 लाख रिश्वत फिर Yogi ने क्या किया? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | UP News