अक्षय कुमार के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा. इस साल एक्टर की कई फिल्में रिलीज हुईं और फ्लॉप भी हो गईं. बस ओटीटी पर रिलीज उनकी फिल्म 'कटपुतली' को ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था. एक के बाद एक लगातार फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार ने नया दांव खेला है. जल्द ही एक्टर मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में एक्टर ने फिल्म से अपना पहला लुक रिवील किया था, जिसे कुछ लोगों ने पसंद किया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया. ट्रोल करने वालों में अब जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज का भी नाम जुड़ गया है.
प्रकाश राज ने फिल्म में शिवाजी महाराज बने अक्षय कुमार के लुक पर एक बड़ी बात कह दी है, जो अक्षय के फैन्स को बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की क्लास लगा दी. दरअसल, अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म का जो टीजर शेयर किया था, उसमें एक सीन में झूमर के पूरे रिम पर बल्ब लगे नजर आए थे. जबकि बल्ब का आविष्कार शिवाजी महाराज के शासनकाल (1630-1680) के काफी बाद हुआ था. इसे लेकर एक्टर को खूब ट्रोल किया गया था. ऐसे में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रकाश राज ने भी इस पर सवाल उठाते हुए अक्षय कुमार पर निशाना साधा.
प्रकाश राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीजर के स्क्रीनशॉट के साथ अक्षय कुमार और पीएम मोदी को लेकर एक मीम शेयर किया. अपने इस ट्वीट की वजह से प्रकाश राज सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने लिखा, 'आप तो रियल लाइफ विलेन हैं. घटिया मानसिकता'. तो एक अन्य ने लिखा, 'आप लोग बॉलीवुड को गिराने में क्यों लगे हुए हो'. एक और यूजर लिखते हैं, 'साउथ फिल्में अच्छा कर रहीं इसका मतलब ये नहीं कि आप बॉलीवुड में सिर्फ कमियां ही निकालेंगे'.