सीताराम येचुरी ने जनता की रोजी-रोटी छीनने पर सरकार पर साधा निशाना, Prakash Raj का यूं आया रिएक्शन

सीपीआई नेता (CPI) सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, साथ ही सरकार पर लोगों की आजीविका पर हमला करने का भी आरोप लगाया. उनके ट्वीट पर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी जबरदस्त रिएक्शन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने दिया सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) के ट्वीट पर रिएक्शन
नई दिल्‍ली:

बीते दो महीनों से देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सीपीआई नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, साथ ही सरकार पर लोगों की आजीविका पर हमला करने का भी आरोप लगाया. सीताराम येचुरी ने मामले को लेकर ट्वीट किया था, जिसपर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी जबरदस्त रिएक्शन दिया. प्रकाश राज ने सीताराम येचुरी के ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कहा कि यही कड़वा सच जनता पूछना चाह रही है. 

सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) को लेकर किा गया प्रकाश राज (Prakash Raj) का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि सीताराम येचुरी ने अपने ट्वीट में लिखा, "पेट्रोल और डीजल का राजस्व जो साल 2013 में 52,537 करोड़ रुपए था, अब वह बढ़कर 2020 और 2021 में तीन लाख करोड़ रुपए हो चुका है. लोगों की आजीविका पर आपराधिक हमले का विरोध किया जाएगा." उनके इस ट्वीट को पोस्ट करते हुए प्रकाश राज ने लिखा, "यही वह कड़वा सच है जो देश के नागरिक कह रहे हैं." बता दें कि बीते फरवरी माह में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की गई थी. 

दिल्ली में जहां पेट्रोल (Petrol) का भाव इस समय 91.17 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर ह. अन्य राज्यों में यह दाम 100 रुपए प्रति लीटर भी चले गए थे. साल के पहले दो महीनों में ही पेट्रोल 4.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.99 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में भई खूब हंगामा किया, साथ ही एलपीजी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. वहीं, प्रकाश राज (Prakash Raj) की बात करें तो एक्टर अपने बेबाक विचारों के लिए खूब जाने जाते हैं. वह समसामयिक मुद्दों पर भी अकसर राय पेश करते हुए नजर आते हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने