बेटे को दिखाने के लिए प्रकाश राज ने फिर से रचाई शादी, वायरल हुईं Photos

प्रकाश राज ने एक बार फिर अपनी पत्नी पोनी वर्मा संग शादी रचाई है. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रकाश राज ने फिर रचाई शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने एक बार फिर अपनी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) संग शादी रचाई है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. दरअसल, बीते मंगलवार यानी 24 अगस्त को प्रकाश राज और पोनी वर्मी की शादी को 11 साल पूरे हुए. और इसी मौके पर उन्होंने फिर से शादी रचाई है. एक्टर ने कहा है कि उनका बेटा शादी को देखना चाहता था इसलिए उन्होंने ऐसा किया. प्रकाश राज ने अपनी फैमिली संग कई तस्वीरों को पोस्ट किया है, जिसे फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

प्रकाश राज ने कई तस्वीरों को पोस्ट कर अपने ट्वीट में लिखा: "हमने आज रात फिर से शादी रचाई है..क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था. फैमिली मोमेंट." एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो अपने परिवार संग खुशी के पल बिता रहे हैं. इससे पहले प्रकाश राज ने अपनी शादी की एक तस्वीर को शेयर कर लिखा: "ये बहुत सही रहा. धन्यवाद मेरी डार्लिंग पत्नी मेरी इतनी अच्‍छी दोस्‍त बनने के लिए.. एक प्रेम‍िका और एक शानदार सह-यात्री बनने के लिए शुक्रिया."

Advertisement

Advertisement

बता दें कि प्रकाश राज उन सितारों में से हैं, जो साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में भी तगड़ी पहचान बनाई है. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म हिटलर से की थी. लेकिन पहचान उन्हें वांटेड के किरदार घनी भाई से मिली. उन्होंने इंद्रप्रस्थम, बन्धनम, वीआईपी, नंदनी, शांति शांति शांति, वन्नावली, आजाद, गीता, ऋषि, दोस्त, सिंघम, वांटेड, बुड्ढा होगा तेरा बाप, हीरोपंती एंटरटेनमेंट, मुरारी, इंद्रा, इडियट, शक्ति द पावर, फूल्स, गंगोत्री, स्मार्ट द चैलेंज, पोकरी, राणा, लायन और रुद्रमादेवी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा