Prakash Raj ने बेटे संग गहरे समंदर में की फिशिंग, शेयर करते ही वायरल हुआ Video

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं. समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के अलावा एक्टर अपनी पोस्ट से भी खूब ध्यान खींचते हैं. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अब फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी फैमिली संग समंदर में इंज्वॉय कर रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि इस दौरान उन्होंने अपने बेटे संग फिशिंग भी की. प्रकाश राज (Prakash Raj Tweet) के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

प्रकाश राज (Prakash Raj) ने वीडियो पोस्ट कर लिखा: "गहरे समंदर में मछलनी पकड़ने बेटे को ले गया. चेन्नई के कोवलम में. प्रकृति के बीच उसे काफी आनंद आया." प्रकाश राज को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने बटे संग नेचर के बीच कितना इंज्वॉय कर रहे हैं. बता दें कि प्रकाश राज अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.

Advertisement

प्रकाश राज (Prakash Raj) उन सितारों में से हैं, जो साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में भी तगड़ी पहचान बनाई है. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म हिटलर से की थी. लेकिन पहचान उन्हें वांटेड के किरदार घनी भाई से मिली. उन्होंने इंद्रप्रस्थम, बन्धनम, वीआईपी, नंदनी, शांति शांति शांति,वन्नावली, आजाद, गीता, ऋषि, दोस्त, सिंघम, वांटेड, बुड्ढा होगा तेरा बाप, हीरोपंती एंटरटेनमेंट, मुरारी, इंद्रा, इडियट, शक्ति द पावर, फूल्स, गंगोत्री, स्मार्ट द चैलेंज, पोकरी, राणा, लायन और रुद्रमादेवी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. प्रकाश राज एक्टर के साथ-साथ सफल डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने अब तक कई तेलगु, तमिल, कन्नड़ फिल्मों को डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News