पवन कल्याण के तेलुगू लोगों से हिंदी सीखने की अपील पर भड़के प्रकाश राज, तो इंटरनेट यूजर्स ने एक्टर को लताड़ा, कहा- मत करो काम

देश में अभी जबरन मराठी बोलने का विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि अब साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भाषा को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पवन कल्याण पर भड़के प्रकाश राज
नई दिल्ली:

देश में अभी जबरन मराठी बोलने का विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि अब साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भाषा को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक्टर ने अपनी तेलुगू भाषी जनता से हिंदी सीखने और बोलने की अपील कर डाली है. एक्टर ने दक्षिण भारतीय लोगों को हिंदी का महत्व समझाया, लेकिन पवन कल्याण की इस बात पर एक्टर प्रकाश राज आगबबूला हो गए और एक्टर की इस नसीहत को शर्मनाक बता दिया. इसे लेकर प्रकाश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जारी किया है. एक्टर ने पवन कल्याण का वो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हिंदी बोलने पर जोर दे रहे हैं.

पवन कल्याण पर तंज कस फंसे प्रकाश राज

प्रकाश राज ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर लिखा है, 'कितनी कीमत पर खुद को बेचा? उफ्फ..यह कितना शर्मनाक है... हैशटैग..जस्ट आस्किंग'. अब अपने इस पोस्ट से प्रकाश राज खुद निशाने पर आ गए. प्रकाश राज के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'ठीक है तो फिर आप भी हिंदी फिल्म में काम मत करना'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आखिर आपको हिंदी क्यों पसंद नहीं है, हैशटैग जस्ट आस्किंग'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'पवन के कहने का मतलब है कि हिंदी सीखने से जनता का ही फायदा है, हमारे देश में 50 फीसदी हिंदी बोली जाती है'.

पवन कल्याण ने क्या बोला था?

फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की रिलीज का इंतजार कर रहे पवन कल्याण ने अपने संबोधन में कहा था, "तेलुगू मातृभाषा तो हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, हम घर में तेलुगु बोलते हैं, लेकिन अपनी सीमा पार कर हमें हिंदी की जरूरत पड़ती है, दुनिया हमारे विभाजन की तलाश में है, लेकिन हम हिंदी से एकजुट होने की तलाश में हैं, हमें देश की सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए, हिंदी हमारी बड़ी बहन की तरह है, हिंदी सीखने से कमजोर नहीं बल्कि खुद को मजबूत कर सकेंगे".

पवन कल्याण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है. फिल्म की कई बार रिलीज डेट टल चुकी है.

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Campaign: खुशियों का जीवन, कैसा हो बचपन? | Child Development
Topics mentioned in this article