आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से फैन्स ने ढेरों उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. चार साल बाद इस फिल्म से आमिर खान ने फिल्मों में वापसी की, इसके बावजूद फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. लाल सिंह चड्डा के फ्लॉप होने के पीछे लोग अलग-अलग वजह बता रहे हैं. कोई कह रहा है कि आमिर की फिल्म बायकॉट ट्रेंड का शिकार हो गई तो कोई कह रहा है कि बोरिंग कहानी की वजह से फिल्म का ये हाल हुआ. ऐसे में अब फिल्ममेकर प्रकाश झा ने भी लाल सिंह चड्ढा को लेकर अपनी राय रखी है.
क्या कहा प्रकाश झा ने?
प्रकाश झा मशहूर वेब सीरीज आश्रम के डायरेक्टर हैं. इन दिनों वे अपनी फिल्म 'मट्टो की साइकिल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रकाश झा ने वेब पोर्टल सिनेस्तान से बात करते हुए कहा कि अगर कोई फिल्म अच्छी है तो वो जरूर चलेगी. ये इंडस्ट्री के लिए एक वेकअप कॉल है. आगे बात करते हुए वे कहते हैं, "उन्हें समझना चाहिए कि वे बकवास बना रहे हैं. केवल पैसे, कॉरपोरेट्स और एक्टर्स को ज्यादा पैसे देने के लिए फिल्में नहीं बनाई जा सकती. एक अच्छी कहानी लिखने की जरूरत है जो आपको समझे और एंटरटेन करे".
'फिल्में बनाना बंद करें'
वहीं बॉलीवुड में बन रही फिल्मों के बारे में बात करते हुए प्रकाश झा कहते हैं, "उन्हें ऐसी कहानियां बनानी चाहिए जो लोगों से जुड़ी हों. हिन्दी इंडस्ट्री के लोग बात तो हिन्दी में करते हैं लेकिन बना क्या रहे हैं, सिर्फ रीमेक?. अगर आपके पास बताने के लिए कहानी नहीं है तो फिल्में बनाना बंद करें".
VIDEO: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट