बॉलीवुड के सितारे मोटी फीस, महंगे कपड़े और सिक्स पैक ऐब्स के लिए पहचाने जाते हैं. स्टार किड्स बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही जमकर सुर्खियां बटोर चुके हैं और अपनी काया को सुधारने के लिए कई कदम उठा चुके होते हैं. वही साउथ में एक ऐसा स्टार दस्तक दे चुका है जो देखने में एकदम सामान्य है और ना ही सिक्स पैक ऐब्स और ना ही महंगे कपड़ों के साथ स्क्रीन पर दस्तक देता है. लेकिन वो अभी तक तीन फिल्मों में नजर आ चुका है और ये तीनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का जोरदार स्वाद चख चुकी हैं.
कौन हैं प्रदीप रंगनाथन?
हम बात कर रहे हैं प्रदीप रंगनाथन की. प्रदीप तमिल सिनेमा के एक उभरते निर्देशक, लेखक और अभिनेता है. चेन्नई में 25 जुलाई 1993 को जन्मे प्रदीप ने अपनी पढ़ाई एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पूरी की, जहां उन्होंने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री हासिल की. लेकिन उनका असली जुनून फिल्म निर्माण में था, जिसकी शुरुआत उन्होंने कॉलेज के दिनों में शॉर्ट फिल्में बनाकर की. उनकी कुछ उल्लेखनीय शॉर्ट फिल्मों में व्हाट्सएप काधल (2015), कॉलेज डायरीज (2016) और ऐप(ए) लॉक (2017) शामिल हैं, जिनमें उन्होंने अभिनय, लेखन और निर्देशन जैसे कई रोल निभाए.
प्रदीप रंगनाथन की कोमाली
प्रदीप को पहली बड़ी सफलता 2019 में फिल्म कोमाली से मिली, जिसका निर्देशन उन्होंने किया. यह उनकी पहली फीचर फिल्म थी, जिसमें जयम रवि (अब रवि मोहन) और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और प्रदीप को 2021 में SIIMA अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर से सम्मानित किया गया. 15 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
प्रदीप रंगनाथन की लव टुडे
प्रदीप की असली पहचान 2022 में आई फिल्म ‘लव टुडे' से बनी. इस रोमांटिक कॉमेडी में उन्होंने न केवल निर्देशन और लेखन किया, बल्कि लीड एक्टर के रूप में भी शुरुआत की. 6 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, जिसने भारत में 66.57 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 78.55 करोड़ रुपये की कमाई की. इसकी सफलता ने प्रदीप को रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्म को तमिल और तेलुगु दर्शकों ने खूब सराहा. इसका हिंदी रीमेक लवयापा के नाम से बना.
प्रदीप रंगनाथन की ड्रैगन
2025 में प्रदीप की फिल्म ड्रैगन ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. अश्वथ मारीमुथु निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा में प्रदीप ने ऐसे युवा की भूमिका निभाई, जो प्रेम में असफलता के बाद बागी बन जाता है. 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी ड्रैगन ने भारत में 98.73 करोड़ रुपये और वर्ल्लवाइड 146.97 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 2025 की सबसे बड़ी तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म का हिंदी संस्करण ‘रिटर्न ऑफ द ड्रैगन' 14 मार्च को रिलीज हुआ. इसके बाद ड्रैगन नेटफ्लिक्स पर 21 मार्च को कई भाषाओं में स्ट्रीम हुई.
प्रदीप रंगनाथन की आने वाली फिल्में
प्रदीप रंगनाथन की आने वाली फिल्म की बात करें तो इसमें लव इंश्योरेंस कंपनी का नाम प्रमुखता से आता है. ये एक साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी है. इसके अलावा ममता बैजू के साथ उनकी डूड फिल्म भी आ रही है. प्रदीप रंगनाथ की मेहनत और कहानी कहने की कला ने उन्हें तमिल सिनेमा का ‘मिडिल-क्लास यूथ का मसीहा' बना दिया है.
प्रदीप रंगनाथन की फीस
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म लव टुडे सुपरहिट रही थी. इस फिल्म को डायरेक्टर भी प्रदीप नेही किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें कुल डेढ़ करोड़ रुपये की फीस मिली. लेकिन प्रदीप रंगनाथन को उनकी फिल्म ड्रैगन के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये की फीस मिली थी. इस तरह उनकी फीस में जबरदस्त इजाफा हुआ.