पृथ्वीराज सुकुमारन की आडुजीवितम की रिलीज पर सालार एक्टर प्रभास ने दी बधाई, लिखा ये स्पेशल मैसेज

आज पृथ्वीराज सुकुमारन की द गोटलाइफ रिलीज हो गई है. फिल्म की सक्सेस के लिए पृथ्वीराज सुकुमार को प्रभास ने शुभकामनाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रभास ने पृथ्वीराज सुकुमारन को 'द गोटलाइफ' के लिए दी बधाई
नई दिल्ली:

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. जैसे ही एक्टर अपनी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं उसके बाद से ही इसे लेकर लोगों के एक्साइटमेंट बढ़ जाता है. आज 28 मार्च को पृथ्वीराज सुकुमारन की आडुजीवितम द गोटलाइफ रिलीज हो गई है. ये मलयालम फिल्म सुपरहिट होने वाली है क्योंकि इसे लेकर बज बहुत बना हुआ था. फिल्म की सक्सेस के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन को सालार को स्टार प्रभास ने शुभकामनाएं दी हैं. प्रभास का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


2008 से बन रही थी फिल्म

बता दें द गोटलाइफ फिल्म 2008 से बन रही है और आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में पृथ्वीराज ने नजीब का किरदार निभाया है जो केरल का एक प्रवासी मजदूर है, जिसे सऊदी अरब के फार्म में चरवाहे के रूप में दासता के लिए मजबूर किया जाता है. फिल्म में पृथ्वीराज को पहचान पाना बिल्कुल मुश्किल है. उनके लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी. फिल्म में पृथ्वीराज के साथ अमाला पॉल, केआर गोकुल भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

Advertisement

सालार में साथ काम कर चुके हैं प्रभास और पृथ्वीराज 

प्रभास और पृथ्वीराज साथ में सालार में काम कर चुके हैं. इस फिल्म के बाद से ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. अब फैंस को सालार 2 का बेसब्री से इंतजार है.प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म सालार में नजर आए थे. अब वो जल्द ही कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Delhi Capitals के हारते ही GT, RCB, PBKS को मिला Playoffs का Ticket
Topics mentioned in this article