लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला, रिलीज डेट के साथ कन्नप्पा से आया प्रभास का रुद्र अवतार

अक्षय कुमार के बाद प्रभास का कन्नप्पा से रुद्र अवतार सामने आ गया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कन्नप्पा से प्रभास का पहला लुक आया सामने
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार के बाद प्रभास का मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा का रुद्र अवतार सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस अपना प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर प्रभास ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ॐ दिव्य संरक्षक ‘रुद्र' ॐ. ‘रुद्र' के रूप में अपने लुक का अनावरण. कन्नप्पा में अडिग रक्षक के रूप में शक्ति और ज्ञान का अवतार. भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत यात्रा. इस महाकाव्य साहसिक कार्य में हमारे साथ जुड़ें, जो 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आ रहा है!

पोस्टर की बात करें तो लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला पहने प्रभास का रुद्र अवतार फैंस का ध्यान खींच रहा है. वहीं इस पोस्टर पर लिखा गया है, वह उग्र तूफान है. अतीत और भविष्य के समय के माध्यम से मार्गदर्शक, वह भगवान शिव के आदेश से शासित है. इसे देखने के बाद फैंस ब्लॉकबस्टर कंफर्म कहते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

कन्नप्पा की बात करें तो यह अपकमिंग भारतीय तेलुगु भाषा की पौराणिक फिल्म है, जो मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित और मोहन बाबू द्वारा निर्मित है. यह हिंदू भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है. फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार (तेलुगु डेब्यू) के साथ सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. वहीं काजल अग्रवाल कैमियो भूमिका में हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza में बदलते हालात और Hamas पर IDF को लेकर क्या बोले Israel Envoy Reuven Azar?