फ्लॉप आदिपुरुष देने के बाद भी साउथ के टॉप एक्टर हैं प्रभास, ओपनिंग कलेक्शन में इन सुपरस्टार्स को दी मात

आदिपुरुष और साहो के फ्लॉप होने के बावजूद प्रभास ओपनिंग के मामले में साउथ के टॉप एक्टर हैं. जानें कैसे...

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ओपनिंग के मामले में साउथ के अब भी टॉप एक्टर हैं प्रभास
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रभास फ्लॉप फिल्मों के बावजूद हैं टॉप एक्टर
आदिपुरुष और साहो हैं फ्लॉप
इन सुपरस्टार्स को छोड़ा प्रभास ने पीछे
नई दिल्ली:

बाहुबली सुपरस्टार प्रभास अपनी नई फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. दरअसल, खबरें हैं कि फिल्म नवंबर में रिलीज हो सकती है. हालांकि सालार के अलावा उनकी प्रॉजेक्ट के की भी तैयारी जोरों पर है. हालांकि कई लोगों को चिंता सता रही है कि आदिपुरुष की तरह कई ये दोनों फिल्में भी फ्लॉप ना चली जाए. क्योंकि पहले ही लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण प्रभास के फैंस दुखी हैं. हालांकि ये खबर फैंस को खुश कर देगी कि फ्लॉप फिल्मों के बावजूद कमाई के मामले में प्रभास साउथ के टॉप एक्टर हैं. वहीं कई दिग्गज सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ते हैं. 

मनोबाला विजयाबालन के ट्वीट के अनुसार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्टेट में टॉप 5 ओपनिंग करने वाली फिल्मों में प्रभास की तीन फिल्में हैं. जबकि रामचरण-जूनियर एनटीआर और महेश बाबू की एक एक फिल्में हैं. 

Advertisement

ट्वीट के मुताबिक आरआरआर ने 58 करोड़ की ओपनिंग साउथ में की थी. जबकि बाहुबली 2 ने 32.2 करोड़, आदिपुरुष ने 31 करोड़ और साहो ने 29.3 करोड़ की पहले दिन कमाई की थी. वहीं महेश बाबू की सरकारू वारी पाटा ने 28 करोड़ की ओपनिंग की थी. 

Advertisement

बता दें, RRR ऑस्कर विनिंग फिल्मों में से एक हैं, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर की दमदार कैमेस्ट्री देखने को मिली थी. वहीं सरकारू वारी पाटा में महेश बाबू नजर आए थे. जबकि आदिपुरुष, साहो और बाहुबली 2 में प्रभास नजर आए थे. हालांकि इनमें से दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: India Pakistan Ceasefir | Operation Sindoor | Omar Abdullah | Asaduddin Owaisi