प्रोजेक्ट के में प्रभास के फर्स्ट लुक को देख निराश हुए फैन्स, बोले- थोड़ी मेहनत तो कर लेते 

. हाल ही में दीपिका पादुकोण का लुक प्रोजेक्ट के से रिवील किया गया था. ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म से प्रभास का लुक जारी किया है. एक्टर के लुक ने फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रोजेक्ट के से आउट हुआ प्रभास का फर्स्ट लुक
नई दिल्ली:

प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का इंतजार फैन्स भी बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण का लुक प्रोजेक्ट के से रिवील किया गया था. ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म से प्रभास का लुक जारी किया है. एक्टर के लुक ने फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है. प्रभास का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर तरफ प्रभास के लुक की चर्चा हो रही है.

प्रोजेक्ट के से प्रभास का लुक आउट 

आज यानी 19 जुलाई को प्रभास की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के से उनके लुक को रिवील कर दिया गया है. बता दें, वैजयंती मूवीज ने अपने ट्विटर अकाउंट से फर्स्ट लुक को साझा किया है. इसे शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, "हीरो का उदय होता है..अब से, गेम बदल जाता है. ये #ProjectK से रिबेल स्टार #प्रभास है". पोस्टर को प्रभास के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से भी शेयर किया गया है.

Advertisement

फिल्म के पोस्टर में प्रभास दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में आप देख सकते हैं कि प्रभास के बाल बढ़े हुए हैं. इस पोस्टर पर लोगों के भी ढेरों रिएक्शन आए हैं. एक यूजर ने पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये तोड़ेगा बाहुबली का रिकॉर्ड'. तो वहीं कुछ ने फिल्म के वीएफएक्स पर भी सवाल खड़े किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'इतना वीक पोस्टर. थोड़ी मेहनत तो कर लेते'. इस तरह से फिल्म को मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है.

Advertisement

मनीषा कोइराला, उर्वशी रौतेला और पलक तिवारी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश