सालार के लिए प्रभास ले रहे हैं इतनी तगड़ी फीस, जानें फिल्म के बाकी सितारे घर ले जा रहे कितने पैसे

Salaar Actors Fees: जानें प्रभास समेत सालार के एक्टर्स को फिल्म के लिए मिली है कितनी फीस.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Salaar Actors Fees: सालार के लिए प्रभास को मिल रही है इतनी फीस
नई दिल्ली:

Salaar Actors Fees: प्रभास की सालार 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. सालार का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला शाहरुख खान की डंकी से होने जा रहा है. सालार को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है जबकि डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इस तरह साल के आखिरी दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान वर्सेज प्रभास होने जा रहा है. बेशक इस मुकाबले का नतीजा जो भी रहे, लेकिन दर्शकों को मनोरंजन की भरपूर डोज मिलने वाली है. लेकिन इस बीच यह खबर भी आ गई है कि प्रभास अपनी पैन इंडिया फिल्म सालार के लिए कितनी फीस ले रहे हैं.

सालार में प्रभास लार्जर दैन लाइफ कैरेक्टर करते नजर आ रहे हैं और वहीं फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा. फिल्म को लेकर आ रही रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि प्रभास सालार के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. यही नहीं, फिल्म के प्रॉफिट में भी उनका हिस्सा होगा और यह हिस्सा लगभग 10 प्रतिशत रहेगा. इस तरह सालार के लिए प्रभास की सैलरी जबरदस्त चर्चा में है.

Advertisement

वहीं बात फिल्म की हीरोइन की श्रुति हासन की करें तो उन्हें सालार के लिए लगभग आठ करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिल रह हैं. जबकि बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन को लगभग पांच से छह करोड़ रुपये की फीस मिली है. वहीं फिल्म के लिए जगपति बाबू को चार करोड़ रुपये की फीस मिलने के बारे में जानकारी दी गई है. बता दें कि इससे पहले प्रशांत नील उग्रम, केजीएफ 1 और 2 भी बना चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी