बाहुबली प्रभास के हमशक्ल ने मुंबई की ट्रेन में ऐश्वर्या के सॉन्ग पर किया डांस, फैंस बोले- अमेजिंग परफॉर्मेंस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का और लड़की ऐश्वर्या राय के गाने पर ट्रेन में डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रभास के हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का और लड़की ऐश्वर्या राय के गाने पर डांस कर रहे हैं. खास बात यह है कि दोनों मुंबई के ट्रेन में डांस करते दिख रहे हैं. उनके डांस मूव्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लड़का और लड़की दोनों बड़े ही मस्ती में डांस कर रहे हैं और उनके मूव्स और एक्सप्रेशन गजब के हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. यह लड़का बाहुबली फिल्म के एक्टर प्रभास जैसा नजर आ रहा है. इस वजह से यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया यूजर इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है- अमेजिंग परफॉर्मेस. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- दोनों के ताल मिल रहे हैं. बेहतरीन डांस. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या के गाने पर इतना बढ़िया डांस देख कर मजा आ गया. 

बता दें कि यह गाना ऐश्वया राय पर फिल्माया गया था. यह गाना फिल्म ताल का है, जिसमें ऐश्वर्या राय के अपोजिट अनिल कपूर नजर आए थे. गाने को गाया था उदित नारायण और अलका याग्निक ने. इस गाने में ऐश्वर्या बेहद सुंदर लगी थीं और यह उनकी बेहतरीन डांस परफॉर्मेस से एक है.

इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire News: भारत लाने के बाद लूथरा भाइयों की पहली तस्वीर | BREAKING NEWS