1000 करोड़ कमा चुकी हैं इस सुपरस्टार की कई फिल्में, महावतार नरसिंह में निभा सकता है लीड रोल, पहले भी बना है राम और कर्ण

Mahavatar Narasimha: भारतीय फिल्म उद्योग इन दिनों मिथकीय फिल्मों से भर हुआ है, और अब केजीएफ और कांतारा बना चुके प्रोडक्शन हाउस होम्बाले फिल्म्स ने महावतार नरसिंह का ऐलान किया है. इस बड़े सुपरस्टार का नाम लीड रोल के लिए सबसे आगे है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahavatar Narasimha: महावतार नरसिंह में नजर आ सकता है साउथ का ये सुपरस्टार
नई दिल्ली:

Mahavatar Narasimha: भारतीय फिल्म उद्योग इन दिनों मिथकीय फिल्मों से भरा हुआ है. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भगवानों और राक्षसों के खूब किरदार निभा रहे हैं. रणबीर कपूर और साई पल्लवी भगवान राम और सीता के रूप में नजर आएंगे. ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान के रूप में दिखेंगे. विक्की कौशल महावतार में भगवान परशुराम के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में एक बड़ा ऐलान हुआ कि होम्बाले की अगली फिल्म महावतार नरसिंह है जो भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित होगी. इस फिल्म में लीड रोल कौन निभाएगा इसे लेकर अभी से कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं.

कहा जा रहा है कि महावतार नरसिंह में प्रभास नरसिंह का रोल निभा सकते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास ने होम्बाले फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील की है. इस डील को भगवान नरसिंह पर बन रही फिल्म से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. अगर माइथोलॉजिकल कैरेक्टर की बात करें तो प्रभास आदिपुरुष में भगवान राम बन चुके हैं. वह कल्कि 2898 एडी में कर्ण का किरदार भी निभा चुके हैं. 

Advertisement

इस वजह से महावतार नरसिंह के ऐलान के बाद से कयास और तेज हो गए हैं. फिलहाल महावतार नरसिंह की कास्ट को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है और फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. केजीएफ और कांतारा जैसी सफल फिल्में बना चुके होम्बाले ने महावतार नरसिंह को अपनी महावतार फिल्म सीरीज का पहला हिस्सा बताया है.

Advertisement

महावतार नरसिंह का निर्देशन अश्विन कुमार करेंगे और इसे होम्बाले फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. यह एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है, जो हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगा. फिल्म भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह की कथा पर आधारित होगी, जिन्होंने भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने और राजा हिरण्यकश्यप को मारने के लिए अवतार लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT गठित | Mamata Banerjee | Waqf | Mithun Chakraborty