कल्कि की सफलता के बाद प्रभास ला रहे एक और बिग बजट फिल्म, ये 2 बॉलीवुड स्टार भी धमाका करने को तैयार

सालार और कल्कि जैसी बिग बजट और सुपरहिट फिल्मों के बाद प्रभास एक बार फिर एक नई बिग बजट और भव्य फिल्म की तरफ बढ़ रहे हैं. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जल्द एक और बिग बजट फिल्म लेकर आ रहे हैं प्रभास
नई दिल्ली:

Prabhas Upcoming Movie: कोरोना काल के बाद से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर साउथ की फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास को मिली वर्ल्डवाइड पहचान के बाद अब वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. देश से लेकर विदेशों तक उनकी लोकप्रियता है. सालार और कल्कि जैसी बिग बजट और सुपरहिट फिल्मों के बाद वह एक बार फिर एक नई बिग बजट और भव्य फिल्म की तरफ बढ़ रहे हैं. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसे टेक्निकल स्तर पर वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.

प्रभास की अपकमिंग मूवी

सालार और कल्कि जैसे ब्लॉकबस्टर्स के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास एक और ग्रैंड फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. प्रभास के अपकमिंग भव्य फिल्म की कमान क्रिएटिव डायरेक्टर हनु राघवपुडी के कंधों पर होगी. पैन इंडिया प्रोडक्शन हाउस माइथरी इस बिग बजट फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रही है. यह पहला मौका है जब प्रभास, प्रोडक्शन हाउस माइथरी और हनु राघवपुडी किसी प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आए हैं. इस वजह से फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें भी काफी बढ़ गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस ग्रेट कोलैब से बेहतरीन फिल्म बनकर सामने आएगी.

ये भी पढ़ें: जवान-पठान समेत आरआरआर तक ने कल्कि 2898 एडी के आगे टेके घुटने, ये मुकाम हासिल करने वाली बनी भारत की दूसरी फिल्म

इतिहास पर आधारित कहानी

फिल्म की कहानी 1940 के पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. यह विषम परिस्थितियों से उभरे उस समाज के योद्धा की गाथा होगी जिसे युद्ध में विश्वास है. अन्याय और इतिहास के गर्त में छुपी सच्चाई को बाहर निकालने के लिए समाज के लोग युद्ध को ही एकमात्र उपाय के रूप में देखते हैं. प्रभास के अपोजिट इमानवी लीड रोल में दिखाई देंगी. इनके अलावा अपने जमाने के मशहूर और एक्टिंग के मंझे हुए कलाकार मिथुन चक्रवर्ती और जया प्रदा भी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे. प्रभास की यह अपकमिंग मूवी काफी लैविश और टेक्निकल स्तर पर वर्ल्ड क्लास की होने वाली है. यह ग्रैंड फिल्म बहुत जल्द फ्लोर पर आने वाली है.


 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10
Topics mentioned in this article