प्रभास और अक्षय कुमार की फिल्म के एक्टर की चेतावनी, 'कन्नप्पा के बारे में गलत कहा तो भगवान शिव का श्राप लगेगा...'

प्रभास और अक्षय कुमार की एक फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. लेकिन इस फिल्म के एक एक्टर ने ट्रोल्स को लेकर जो कहा था, उसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रभास और अक्षय कुमार की फिल्म के एक्टर की ट्रोल्स को वॉर्निंग
नई दिल्ली:

आपने लड़ाई झगड़ों में तो एक दूसरे को कई तरह से कोसते और श्राप देते हुए देखा होगा. लेकिन अगर किसी फिल्म को ट्रोल किया तो आप भगवान शिव के क्रोध को झेलेंगे और उनका श्राप लगेगा. ऐसा कुछ पहली बार ही सुना होगा. लेकिन यह एकदम सही है. एक फिल्म आ रही है जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के कई दिग्गज एक्टर काम कर रहे हैं. जिनमें बॉलीवुड से अक्षय कुमार, तेलुगू सिनेमा से प्रभास और मलयालम सिनेमा से मोहनलाल शामिल हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें इस फिल्म के एक्टर ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रभास और अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा के एक्टर रघुबाबू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर कोई कन्नप्पा फिल्म के बारे में ट्रोल करेगा तो उसे भगवान शिव के क्रोध और श्राप का सामना करना पड़ेगा. उनके इस वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि इस तरह फिल्म के क्या हाल हैं इसे समझा जा सकता है जबकि एक ने लिखा है कि फिल्म पहले ही डूब चुकी है. वहीं एक कमेंट आया है कि भगवान शिव या किसी को भी फिल्म के बीच में मत लाओ. इस तरह लोग उनकी इस टिप्पणी का खूब मजाक बना रहे हैं.

Advertisement

विष्णु मांचू की कन्नप्पा में मोहन बाबू, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल, काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं. फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव और काजल अग्रवाल को देवी पार्वती के रूप में दिखाया गया है. मोहनलाल किराता के रूप में हैं, जबकि प्रभास को रुद्र के रूप में देखा जा सकेगा. स्टार प्लस पर महाकाव्य टीवी शो महाभारत के निर्देशन के लिए जाने जाने वाले निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ने फिल्म का निर्देशन किया है. कन्नप्पा 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: भंडारा में ATM से निकला जहरीला कोबरा, पैसे निकालने वालों के उड़े होश | News Headquarter
Topics mentioned in this article