प्रभास की 'आदिपुरुष' की टीम का फैसला, हर सिनेमाघर में बजरंग बली के लिए खाली छोड़ जाएगी एक सीट- पढ़ें डिटेल्स

प्रभास की आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के निर्माताओं ने अब हर सिनेमाघर में जहां भी फिल्म के शो होंगे, एक सीट भगवान हनुमान के लिए छोड़ने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रभास की आदिपुरुष को लेकर अनोखा फैसला
नई दिल्ली:

प्रभास की बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं जबकि फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत का है. आदिपुरुष का बजट लगभग 500-600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर बड़ी खबर आई है. बताया जा रहा है कि जिस भी सिनेमाघर में आदिपुरुष रिलीज होगी, वहां एक सीट भगवान बजरंग बली के लिए खाली छोड़ी जाएगी. इस तरह का अनोखा फैसला पहली बार लिया गया है.

आदिपुरुष की टीम ने इसे लेकर स्टेटमेंट में कहा है, 'जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं. यह हमारा विश्वास है. इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रत्येक थिएटर में जहां प्रभास की राम-अभिनीत आदिपुरुष प्रदर्शित की जाती है, एक सीट विशेष रूप से हनुमान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएघी. राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने का इतिहास सुनें, इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की. हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में बड़ी भव्यता और भव्यता के साथ निर्मित आदिपुरुष, को देखना चाहिए.' 

वहीं फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट क्रिस्टोफर कनगराज ने भी आदिपुरुष को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आदिपुरुष के लिए पीवीआर टिकट. नॉर्मल सीट के लिए 250 रुपये और हनुमान सीट के बराबर में बैठने के लिए 500 रुपये.'

Featured Video Of The Day
Social Media Ban in Nepal: सोशल मीडिया भस्मासुर बनता जा रहा है? | Khabron Ki Khabar Full EP