Adipurush Hanuman Poster: प्रभास की 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने नया पोस्टर किया रिलीज, तस्वीर देख फैंस बोले- जय बजरंग बली

Adipurush Hanuman Poster: स्टारर आदिपुरुण का हाल ही में पोस्टर रिलीज किया गया था वहीं अब प्रभु श्री राम के परम भक्त को वंदनम, आदिपुरुष के निर्माताओं ने हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बजरंग बली के पोस्टर रिलीज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आदिपुरुष के मेकर्स ने शेयर किया हनुमान जयंती पर बजरंग बली का पोस्टर
नई दिल्ली:

प्रभास स्टारर आदिपुरुण का हाल ही में पोस्टर रिलीज किया गया था वहीं अब प्रभु श्री राम के परम भक्त को वंदनम, आदिपुरुष के निर्माताओं ने हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बजरंग बली के पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में  राघव के प्रति उनकी वीरता और प्रचंडता को प्रदर्शित करते हुए इस पोस्टर में देवदत्त नागे को श्री बजरंग बली के रूप में दर्शाया गया है. श्री बजरंग बली के पोस्टर में शक्ति, दृढ़ता और निष्ठा का प्रतीक को दर्शाया गया है. 

प्रभु श्री राम के साथी, पालक और भक्त को कोटि-कोटि नमन, टीम ने इस पवित्र अनावरण के साथ हनुमान जन्मोत्सव के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है. 'हनुमान चालीसा' के प्रसिद्ध भक्ति पंक्तियों में से एक "विद्यावान गुनी अति चातुर. रामकाज करीबे को आतुर." दिव्य छवि प्रभास द्वारा निभाए गए राघव के गुणों के प्रति श्री बजरंग बली के समर्पण की याद दिलाती है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो बाहुबली के बाद से प्रभास की कोई भी हिट फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वहीं आदिपुरुष के पोस्टर का सोशल मीडिया पर क्रेज देखकर फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो आदिपुरुष के अलावा फैंस को सालार फिल्म का भी इंतजार है, जो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

Advertisement

अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Final पर लगभग 5 हजार करोड़ का सट्टा लगा, जानिए कौन-सी है पसंदीदा टीम?