अक्षय तृतीया पर प्रभास की 'आदिपुरुष' लिरिकल ऑडियो रिलीज, 60 सेकंड में 5 भाषाओं में 'जय श्री राम' सुन आप भी लेंगे 'रघुपति राघव' का नाम

प्रभास की आदिपुरुष का नया वीडियो देखकर फैंस भी जय श्री राम के नारे लगाने लगे हैं. वहीं फैंस का कहना है कि वीडियो देखकर उन्हें चार धाम के दर्शन हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रभास की आदिपुरुष का नया वीडियो देख फैंस कह रहे जय श्री राम
नई दिल्ली:

प्रभास स्टारर आदिपुरुष के एक के बाद एक नए पोस्टर सामने आ रहे हैं. वहीं अक्षय तृतीया के खास अवसर पर, जिसे नई शुरुआत और शाश्वत समृद्धि के शुभ दिन के रूप में मनाया जाता है. फिल्म की टीम ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ 5 अलग-अलग भाषाओं  में 'जय श्री राम' का एक शानदार लिरिकल ऑडियो क्लिप जारी किया. वहीं वीडियो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. 

तेजस भक्ति गीतों के लिए जानी जाने वाली म्यूजिकल  जोड़ी अजय-अतुल द्वारा रचित आदिपुरुष की इस वीडियो ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को जय श्री राम के शाश्वत मंत्रों से मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस ट्रैक के साथ पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास अभिनित  राघव का शानदार पोस्टर को भी जारी किया गया है, जो पराक्रमी प्रभु श्री राम को उनके सभी वैभव में शक्ति, वीरता और ताकत प्रदान करता है.इस वीडियो के साथ प्रभास ने कैप्शन में लिखा, जब न जा पाओ सारे धाम तो बस ले लो प्रभु का नाम 'जय श्रीराम'. 

Advertisement

राघव के गुणों, उदारता और मजबूत चरित्र का प्रतीक है एक- वचनी, अपने शब्दों और प्रतिबद्धताओं पर कायम रहने के महत्व और एक - बानी के रूप में उन्होंने एक ही तीर से अपने लक्ष्य को हासिल किया था. यह दिव्य श्रद्धांजलि उत्सव के उत्साह में चार चांद लगाता है पोस्टर में प्रभु श्री राम के गुणों के साथ-साथ 'जय श्री राम' का नारा हमेशा के लिए अमर  है.

Advertisement

आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इसमें प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन और काजोल जैसे सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं. 

Advertisement

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Bhopal Rape Case | Canada Election 2025