नेहा कक्कड़ के नए गाने Khad Tainu Main Dassa का पोस्टर रिलीज, पति के साथ कूल अंदाज में आएंगी नजर

 नेहा कक्कड़ के साथ ही इस म्यूजिक वीडियो में उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी कमाल की लग रही है. जल्द उनका गाना Khad Tainu Main Dassa रिलीज होगा

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नेहा कक्कड़ लेटेस्ट सॉन्ग
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गानों से सभी का दिल जीत लिया है. उनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा देते हैं. नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) एक के बाद एक धमाकेदार म्यूजिक वीडियो लॉन्च कर इंटरनेट पर छाए रहते हैं. हाल ही में टोनी कक्कड़ का गाना 'तेरा सूट' लॉन्च हुआ था जिसें फैंस ने काफी प्यार दिया. वहीं अब सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना 'Khad Tainu Main Dassa' रिलीज होने जा रहा है. नेहा ने इस इस गाने का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फैंस नेहा की इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 

नेहा कक्कड़  (Neha Kakkar)  के साथ ही इस म्यूजिक वीडियो में उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) भी नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी कमाल की लग रही है. नेहा ने Khad Tainu Main Dassa गाने  का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "यह रहा गाने का फर्स्ट लुक, इस गाने में आपकी नेहा और मेरा रोहनप्रीत नजर आने वाले है" दोनों ही इस पोस्टर में काफी क्यूट दिख रहे हैं. नेहा ने ऑरेंज कलर का ऑफशोल्डर टॉप के साथ ब्राउन लैटर स्कर्ट पहनी है साथ ही कर्ल हेयर और न्यूड मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है. वहीं रोहनप्रीत भी नेहा के साथ ट्यूनिग करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मल्टी शर्ट और ऑरेंज पैंट पहनी है. पोस्टर में दोनों ही बॉल लिए खड़े हैं. पोस्टर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस म्यूजिक वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है जो खेल के मैदान से शुरू होगी. 

Advertisement
Advertisement

इस गाने को नेहा कक्कड़  (Neha Kakkar)  और रोहनप्रीत  (Rohanpreet Singh) ने गाया है. वहीं इस गाने में रजत नागपाल ने म्यूजिक दिया है. कप्तान ने लिरिक्स लिखे हैं. यह गाना अगम अजीम द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री पर रिलीज किया जाएगा. इस गाने की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, फैंस को इस गाने का बंसब्री से इंतजार है. इससे पहले नेहा और रोहनप्रीत 'तू अपना ख्याल रखया कर' और 'नेहा दा व्याह' में साथ नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out