दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच विवाद पर बोले मणिरत्नम: उनकी डिमांड जायज...

मणिरत्नम का यह बयान डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दीपिका पर इशारे इशारे में ‘नॉन प्रोफेशनल’ होने का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मणिरत्नम ने किया दीपिका को सपोर्ट
Social Media
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म मेकर मणि रत्नम ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस की मांग का सपोर्ट करते हुए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की आठ घंटे की शिफ्ट की मांग को सपोर्ट किया है. अपनी आने वाली फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में मणि रत्नम ने नई मां बनी एक्ट्रसेज के सामने आने वाली चुनौतियों पर रोशनी डाली.

उन्होंने कहा, “अगर दीपिका एक नई मां हैं और अपने बच्चे की देखभाल के लिए समय चाहती हैं, तो उनकी मांग बिल्कुल उचित है.” मणि रत्नम ने दीपिका की बोल्डनेस की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है जब महिलाएं अपनी जरूरतों को साफतौर से जाहिर करती हैं और उसे हासिल करती हैं. यह एक पॉजिटिव साइन है.”

मणिरत्नम का यह बयान डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दीपिका पर इशारे इशारे में ‘नॉन प्रोफेशनल' होने का आरोप लगाया था. सूत्रों के मुताबिक दीपिका, जो वांगा की आने वाली फिल्म स्पिरिट में काम करने वाली थीं ने अपनी बेटी दुआ के साथ समय बिताने के लिए आठ घंटे की शिफ्ट की मांग की थी.

खबरों के मुताबिक, दीपिका की इस मांग के कारण वांगा ने उन्हें फिल्म से हटाकर तृप्ति डिमरी को चुना, जिनके साथ उन्होंने पहले एनिमल में काम किया था. नई मां बनीं दीपिका ने परिवार को प्रायौरिटी देने की बात खुलकर कही है. जब मणि रत्नम से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री को ऐसी मांगों को स्वीकार करना चाहिए, तो उन्होंने पॉजिटिव जवाब दिया, “हां, मुझे ऐसा लगता है.”

उन्होंने एक सलाह भी दी, “अगर यह आपकी फिल्म के लिए सही नहीं है, तो आगे बढ़ें. लेकिन उनकी मांगों का सम्मान करना चाहिए. यह एक जायज और जरूरी मांग है, जिसे हमें स्वीकार कर इसके साथ तालमेल बैठाना चाहिए.”

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama