पूनम सिन्हा ने दामाद पर की ऐसी टिप्पणी उड़ गया सोनाक्षी के चेहरे का रंग, सबके सामने बोलीं- 'इसने उससे शादी की जिससे...'

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सब दंग रह गए. उन्होंने अपने दामाद जहीर इकबाल को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसके बारे में सोनाक्षी सोच भी नहीं सकती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूनम सिन्हा ने दामाद को लेकर कही ऐसी बात
नई दिल्ली:

हाल ही में स्ट्रीमिंग कॉमेडी स्केच शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show)' में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्‍नी पूनम सिन्हा को देखा गया. इसके साथ ही शो में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ पहुंची थीं. शो में अभिनेत्री की मां पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सब दंग रह गए. पूनम सिन्हा ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि हमेशा ऐसे व्यक्ति से शादी करें कि जो आपसे प्‍यार करता हो.

शो के दौरान पूनम ने कहा, "मेरी मम्मी हमेशा कहती थी कि हमेशा उस आदमी से शादी करना जो तुम्‍हें प्‍यार करता हो, मैंने वो सुन लिया और कर भी लिया. मगर मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की जिसको वो ज्‍यादा प्यार करती है". यह सुनकर अभिनेत्री हैरान रह गई. लेकिन सोनाक्षी ने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने कहा, "उसको (जहीर) लगता है वो मुझसे ज्‍यादा प्यार करता है. मुझे लगता है मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं. अब सेटल कौन करेगा ये मामला?".

What did it mean lol
byu/Used_Confection6060 inBollyBlindsNGossip

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यूजर्स ने पूनम के बयान पर प्रतिक्रिया दी और सोनाक्षी का समर्थन किया. एक व्यक्ति ने लिखा, "हे भगवान, यह देखना वाकई बहुत दुखद और अजीब था". एक अन्य ने लिखा, "सोना ने इसे वास्तव में अच्छी तरह से संभाला. आप देख सकते हैं कि उन्‍हें बुरा लगा". दूसरे यूजर ने लिखा, "सोनाक्षी ने जिस तरह से इसे संभाला वह वाकई काबिल ए तारीफ था. लेकिन मुझे उस लड़के के लिए वाकई बुरा लगा".

आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर 7 साल की डेटिंग के बाद इसी साल 23 जून को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. अभिनेत्री पति जहीर के साथ ‘तू है मेरी किरण' में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. जहीर और सोनाक्षी इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं. दोनों को ‘डबल एक्सएल' में साथ देखा गया था. इस फिल्‍म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं.
 

Featured Video Of The Day
Digital Data Protection के लिए नए नियम,आपका डेटा अब कितना सुरक्षित?