पूनम पांडे के इंस्टाग्राम एकाउंट से दो फरवरी को उनके निधन की खबर दी गई थी. इसके बाद उनकी पीआर टीम ने भी इस बात की पुष्टि की थी. लेकिन पूनम पांडे ने आज (3 फरवरी) को अनाउंस किया कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई. पूनम ने अपने वीडियो में कहा, मैं जिंदा हूं. मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी. बदकिस्मती से मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के चलते अपनी जान गंवाई है. बता दें कि पूनम पांडे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है्ं. उन्होंने तीन दिन पहले यानी 29 जनवरी को एक इवेंट की एक वीडियो पोस्ट किया था.
ये वीडियो क्रूज पर हुए इवेंट से थी. इसमें पूनम ब्लैक लेदर लुक ट्राउजर और व्हाइट टॉप पहने दिखीं. इस वीडियो के साथ उन्होंने अपनी जिंदगी के बैलेंस की बात की थी. पूनम के पेज पर की गई इस पोस्ट पर ज्यादातर लोगों का यही कमेंट है कि ये कौनसी पूनम हैं? एक ने लिखा, उम्मीद है कि ये कोई झूठी या फेक पोस्ट ना हो.
एक ने लिखा, यकीन नहीं हो रहा कि ये सच्ची खबर है. अभी तीन दिन पहले ही तो उनका एक पोस्ट आया था. उनके फॉलोअर्स ने दुख जाहिर करते हुए उनकी आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है. इससे पहले पूनम की बीमारी को लेकर कोई खबर नहीं थी.