मौत मजाक नहीं, मैंने कैंसर की वजह से अपनी मां को खोया है...पूनम पांडे की फेक न्यूज पर भड़के उनके दोस्त

पूनम पांडे पर नाराजगी जाहिर करते हुए शार्दुल पंडित ने एक वीडियो शेयर किया और कहा, मैं उन सभी लोगों से माफी चाहता हूं जिन्होंने कल मेरा खयाल रखा, मैं उनसे भी माफी चाहता हूं जो इस खबर को फेक न्यूज कह रहे थे और मैं उनसे झगड़ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शार्दुल पंडित ने पूनम पांडे की झूठी मौत की खबर पर जाहिर की नाराजगी
नई दिल्ली:

पूनम पांडे की मौत की खबर ने देशभर को हिला कर रख दिया. हर कोई हैरान था कि अचानक ये कैसे हो गया. हालांकि अगले ही दिन यानी कि 3 तारीख को वो खुद सामने आईं और बताया कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत नहीं हुईं लेकिन दुर्भाग्य से वे ऐसा उन महिलाओं के लिए नहीं कह सकतीं जिन्होंने इस गंभीर बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई है. पूनम के इस वीडियो पर अब उन्हें सोशल मीडिया पर फैन्स, सेलेब्स और अपने करीबियों का गुस्से और नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. अब उनके दोस्त शार्दुल पंडित ने पूनम की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की. शार्दुल का कहना था कि मौत मजाक नहीं होती और किसी भी कैंपेन को बढावा देने के लिए यह तरीका सही नहीं था. शार्दुल ने बताया उनकी मां का निधन भी सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुआ था.

शार्दुल पंडिल ने पोस्ट किए एंग्री वीडियो 

शार्दुल पंडित ने एक वीडियो शेयर किया और कहा, मैं उन सभी लोगों से माफी चाहता हूं जिन्होंने कल मेरा खयाल रखा, मैं उनसे भी माफी चाहता हूं जो इस खबर को फेक न्यूज कह रहे थे और मैं उनसे झगड़ रहा था. मैं उन लोगों से भी माफी मांगना चाहता हूं जिन्होंने मुझे उस बुरे हाल में देखा जब मैं पूनम की मौत की खबर सुनकर डिस्टर्ब था. मेरी मां कैंसर से मरी हैं. जो भी इस कैंपेन का आइडिया लेकर आया उसे बता दूं कि ये बिल्कुल भी कूल नहीं है. मैं पूनम पांडे को बहुत पसंद करता हूं इसलिए इस खबर ने मुझ पर बहुत असर डाला था. लेकिन ये बिल्कुल भी कूल नहीं है. मौत कोई मजाक नहीं है. मैंने कैंसर की वजह से अपनी मां को खोया है. बहुत खुशी हुई कि आप (पूनम) जिंदा हैं लेकिन ये बिल्कुल भी कूल नहीं है.

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny