एक हफ्ते में तीन किताबें पढ़ लेती हैं पूनम पांडे, बोलीं- मुझे ऑनलाइन किताबें पढ़ना पसंद नहीं

मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे को उनके बिंदास अंदाज के लिए पहचाना जाता है. लेकिन बहुत ही कम लोग यह बात जानते होंगे कि उन्हें किताबे पढ़ने का भी बहुत शौक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूनम पांडे ने बताया, उन्हें किताबें पढ़ने का है शौक
नई दिल्ली:

मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे को उनके बिंदास अंदाज के लिए पहचाना जाता है. लेकिन बहुत ही कम लोग यह बात जानते होंगे कि उन्हें किताबे पढ़ने का भी बहुत शौक है. पूनम पांडे ने लॉकडाउन के समय अपना अधिकतर समय किताबें पढ़ते हुए गुजारा है. किताबों में अगर जॉनर की बात करें तो उन्हें बायोग्राफी पढ़ना बेहद पसंद है, इसकी वजह बताते हुए वह कहती हैं, 'ये बहुत ही ज्ञानवर्धक और प्रेरक होती हैं.'

पूनम पांडे ने किताबों के अपने शौक को लेकर आगे बताया, 'मुझे ऑनलाइन किताबों से ज्यादा कागज की किताबें पढ़ने का शौक हैं. मुझे लगता है कि युवा पीढ़ी रीडिंग को नजरअंदाज कर काफी चीजें मिस कर रही है. मैं एक हफ्ते में तीन किताबें पढ़ लेती हूं. कई बार यह मेरे शेड्यूल पर भी निर्भर करता है.'

पूनम पांडे ने किताबों के अपने शौक को लेकर आगे बताया, 'पढ़ना न सिर्फ आपकी कल्पनाओं को पंख लगाने का काम करता है बल्कि आप एक किताब के माध्यम से पूरी दुनिया घूम सकते हैं.' ऐसा नहीं है कि सिर्फ पढ़ने से ही उन्हें खुशी मिलती है, बल्कि उन्हें पेंटिंग बनाने और फिल्में देखने का भी खूब शौक है. वह कहती हैं, 'कोई भी संडे फिल्म के बिना अधूरा रहता है और न सिर्फ बॉलीवुड या हॉलीवुड, मुझे वर्ल्ड सिनेमा देखना भी बेहद पसंद है.'

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज Matsya Kaand की टीम से बातचीत

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India