पूनम ढिल्लों की फोटो कॉपी हैं बेटी पलोमा, मां के बर्थडे पर शेयर की तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस बोले- बेहद खूबसूरत...

Poonam dhillon young pictures With Daughter: पूनम ढिल्लों ने अपनी खूबसूरती के बल पर सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाया है. अब उनकी बेटी पलोमा भी इसी नक्शेकदम पर चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Poonam dhillon young pictures: बचपन में इतनी प्यारी दिखती थी पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. अपनी खूबसूरती के साथ साथ पूनम ढिल्लों अपनी एक्टिंग के लिए भी मशहूर रही हैं. उनकी प्यारी सी भोली सूरत को फैंस ने हमेशा पसंद किया है. पूनम ढिल्लों ने फिल्मी करियर के  बीच में ही फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी कर ली थी. शादी के बाद पूनम ढिल्लों और अशोक ठकेरिया के घर में बेटे अनमोल और बेटी पलोमा का जन्म हुआ. अनमोल जहां 2021 में संजय लीला भंसाली की ओटीटी फिल्म के जरिए लाइमलाइट में आए. वहीं बेटी पलोमा ने राजश्री के बैनर तले अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की है.

इस फिल्म में आई नजर

शादी के बाद पूनम ने बच्चों की परवरिश के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि उनकी शादी बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाई और आखिरकार अशोक ठकेरिया से उनका तलाक हो गया. बेटा अनमोल और बेटी पलोमा पूनम ढिल्लों के नक्शेकदम पर चलकर बॉलीवुड में जगह बना रहे हैं. पलोमा की बात करें तो पलोमा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत राजश्री बैनर के तले की. पलोमा सूरज बड़ताज्या के बेटे अवनीश एस बड़ताज्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दोनों' में लीड रोल में नजर आई थी. 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने भी डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म ज्यादा सक्सेस हासिल नहीं कर पाई लेकिन इसमें पलोमा की एक्टिंग पर सबकी नजर गई थी.

Advertisement

स्टाइलिश भी हैं पलोमा

पलोमा खूबसूरत होने के साथ साथ स्टाइलिश भी हैं. खूबसूरती की बात करें तो पलोमा बिलकुल अपनी मां पूनम पर गई हैं. वो काफी खूबसूरत और प्यारी दिखती हैं. सोशल मीडिया पर पलोमा काफी एक्टिव रहती हैं. वो समय समय पर मां पूनम के साथ फोटो पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में पलोमा ने मां को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ कुछ प्यारी फोटोज शेयर की थी. इन फोटोज को देखकर पूनम और पलोमा के फैंस काफी खुश हुए हैं और इन तस्वीरों को लगातार पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Afghanistan News: कभी अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं को थी पूरी आज़ादी | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article