70-80 के दशक की खूबसूरत अदाकारा पूनम ढिल्लों आज भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 1978 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद फिल्मों के लिए डायरेक्टर की लाइन लग गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूनम ढिल्लों फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं, बल्कि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थीं. फिल्म नूरी ने कैसे उनकी रातों-रात किस्मत बदल दी और कैसे वह फिल्म के लिए इनफ्लुएंस हुई आइए हम आपको दिखाते हैं उनका एक थ्रोबैक वीडियो.
सहेलियों के कहने पर साइन की नूरी फिल्म
इंस्टाग्राम पर hindirush नाम से बने पेज पर पूनम ढिल्लों का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में वह बता रही हैं कि 19 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया जीतने के बाद यश जी का फोन आया कि हम फिल्म नूरी बना रहे हैं, जिसके लिए आपको कास्ट करना चाहते हैं. लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया कि वो ये फिल्म नहीं करना चाहती हैं, बल्कि उन्हें पढ़ाई पर फोकस करना है. तब पूनम ढिल्लों की सहेलियों ने उन्हें समझाया कि इतना बड़ा मौका हाथ से गवाएं. इसके बाद उन्होंने इस फिल्म को साइन किया और रातों रात बॉलीवुड सेंसेशन बन गईं. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. पूनम ढिल्लों का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
पूनम ढिल्लों का फिल्मी करियर
पूनम ढिल्लों के फिल्मी करियर की बात की जाए तो 1978 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद 1979 में उनकी फिल्म नूरी रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ फारुख शेख लीड रोल में थे. इसमें पूनम ढिल्लों के किरदार को खूब पसंद किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा और रेड रोज, दर्द, सोनी महिवाल, तेरी मेहरबानियां, ये वादा रहा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और आज भी कई फिल्मों में मां को रोल निभाती नजर आती हैं.