पूजा भट्ट स्टारर 'बॉम्बे बेगम्स' पर गिरी गाज, NCPCR ने की नेटफ्लिक्स से स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने नेटफ्लिक्स से 'बॉम्बे बेगम्स' (Bombay Begums) की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums) पर एनसीपीसीआर ने की रोक लगाने की मांग
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) स्टारर 'बॉम्बे बेगम्स' (Bombay Begums) वेब सीरीज पांच महिलाओं के जीवन पर आधारित है. जो कि अलग-अलग समाज से ताल्लुक रखने के कारण अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहती हैं. लेकिन वेबसीरीज के रिलीज से पहले ही इसपर गाज गिर पड़ है. दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने नेटफ्लिक्स से बॉम्बे बेगम की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही सीरीज को लेकर कहा गया है कि इसमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है. 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) द्वारा नेटफ्लिक्स (Netflix) को वेब सीरिज 'बॉम्बे बेगम्स' (Bombay Begums) की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने के आदेश दिये गये हैं. उनका मानना है कि वेबसीरीज में बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है. इस बात को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को नोटिस भी भेजा है. इसमें कहा गया है कि वह 24 घंटे के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दे और ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement


मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) का कहना है कि कि वेब सीरीज में बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है तथा ऐसी सामग्री से न सिर्फ युवाओं की सोच दूषित होगी बल्कि बच्चों का उत्पीड़न बढ़ेगा।. दरअसल, आयोग के पास एक शिकायत आई थी कि इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि नाबालिगों का यौन गतिविधि और मादक पदार्थों के सेवन में संलिप्त होना आम बात है. कमिशन ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि नेटफ्लिक्स को ऐसी चीजों की स्ट्रीमिंग से पहले विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rakul Preet Singh, Jackky Bhagnani और Pragya Jaiswal हुए स्पॉट | Shorts