अभिनेत्री आलिया भट्ट को उनके 32वें जन्मदिन पर उनकी बहन और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने बधाई दी. पूजा ने आलिया के बचपन की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "तुम हमेशा बच्चों की तरह सच्ची रहो." इस तस्वीर में पूजा आलिया को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं. आलिया की सास और अभिनेत्री नीतू कपूर ने भी सोशल मीडिया पर आलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. नीतू कपूर ने आलिया के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो प्यारी दोस्त. यह तस्वीर हमारे लिए खास है क्योंकि यह हमारी पहली तस्वीरों में से एक है. तुम हमेशा खुश रहो."
पूजा और आलिया दोनों के पिता महेश भट्ट हैं, लेकिन उनकी मां अलग-अलग हैं. पूजा की मां किरण भट्ट हैं, जबकि आलिया की मां सोनी राजदान हैं. आलिया भट्ट और उनके पति रणबीर कपूर ने अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन अलीबाग में मनाया. हालांकि, फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के निधन की खबर के बाद आलिया और रणबीर मुंबई लौट आए और अयान के साथ दुख की इस घड़ी में खड़े हुए. आलिया और रणबीर दोनों ही अयान की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा' में नजर आ चुके हैं.
वर्कफ्रंट पर आलिया भट्ट हाल ही में फिल्म 'जिगरा' में नजर आईं, जिसमें वेदांग रैना उनके साथ मुख्य भूमिका में थे. आलिया की आने वाली फिल्मों में 'अल्फा' (शरवरी वाघ के साथ), 'लव एंड वॉर' (रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ) और फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' (प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ) शामिल हैं.