Ponniyin selvan I में ऐश्वर्या राय के साथ ही इन सितारों ने चार्ज की है मोटी फीस, जान लिया तो आप भी कहेंगे कि- फिल्म में बात तो होगी...

मणिरत्नम की ड्रीम फिल्म पोन्नीयिन सेलवन फिल्म बस रिलीज ही होने जा रही है. यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ponniyin selvan I में ऐश्वर्या राय ले रही हैं भारी फीस
नई दिल्ली:

मणिरत्नम की ड्रीम फिल्म पोन्नीयिन सेलवन फिल्म बस रिलीज ही होने जा रही है. यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. लंबे समय से फिल्म को लेकर कई तैयारियां चल रही थीं. वहीं अब फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में बॉलीवुड की ब्यूटी ऐश्वर्या राय, तृषा कृष्णान, प्रकाश राज, चियान विक्रम, सोभिता धुलिपालाजयम रवि के साथ ही कई अहम सितारे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी मलयालम आदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी. फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म 500 करोड़ के बारी बजट पर तैयार की गई है. इतना ही नहीं इस फिल्म में कई सितारों की फीस जान आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए जानते हैं कि किस स्टार ने कितनी चार्ज की है फीस.

Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या इस फिल्म में अदम किरदार में दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म में वे डबल रोल में दिखाई दे रही हैं. पहली नंदिनी और दूसरी सारा अर्जुन इस किरदार के लिए वे 10 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रही हैं. 

Chiyaan Vikram

चियान विक्रम
चियान इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. वे इस फिल्म में करिकालन की भूमिका में दिखाई देंगे. जिसके लिए वे 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. 

Trisha Krishnan

तृषा कृष्णन 
तृषा कृष्णन साउथ की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इस फिल्म में वे राजकुमारी का करिदार निभा ही हैं जिसके लिए वे 2.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. 

Jayam Ravi

जयम रवि
जयम इस फिल्म में अरुलमोझीवर्मन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. 

Sobhita Dhulipala

शूभिता धुलिपाला
मेड इन हेवन की एक्ट्रेस शूभिता धुलिपाला अपने किरदार से फैन्स का दिल जीतती आई हैं. वहीं इस बार भी वे इस फिल्म में अहम किरदार में दिखाई दे रही हैं जिसके लिए वे 1 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. 

Advertisement

Prakash Raj

प्रकाश राज
अपनी अदाकारी से धूम मचाने वाले प्रकाश राज इस फिल्म में सुंदर चोल की भूमिका निभा रहे हैं जिसके लिए वे 1 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. 

Aishwarya Lakshmi

ऐश्वर्या लक्ष्मी
ऐश्वर्या लक्ष्मी इस फिल्म में पुंगुझली की भूमिका निभा रही हैं जिसके लिए वे 1.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. 

Advertisement

karthi

कार्थी
कार्थी इस फिल्म में वल्लवरयान की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए वे 5 करोड़ रुपये चार्च कर रहे हैं. 

प्रभु पेरिया बूथी 
प्रभु पेरिया बूथी विक्रमकेसरी की भूमिका में दिखाई देंगे. जिसके लिए वे 1.25 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. 

Advertisement

VIDEO:एआर रहमान, विक्रम और तृषा को मुंबई एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
UP Politics: PDA पर Mayawati-Akhilesh में क्लेश! | CM Yogi | UP News | Sawaal India Ka