Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 3: इतिहास बनाने की ओर बढ़ी ऐश्वर्या की फिल्म, तीसरे दिन की अंधी कमाई

Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 3: ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने रिलीज के तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाकर रखा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 3: जानें फिल्म ने की कितनी कमाई
नई दिल्ली:

Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 3: ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पहले दो दिन फिल्म ने धुआंधार कमाई करने के बाद रिलीज के तीसरे दिन रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपने ताबड़तोड़ कलेक्शन को बरकरार रखा और फिल्म ने इतनी कमाई कर ली कि किसी ने इसके बारे में सोचा तक नहीं था. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने तीसरे दिन लगभग 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरीके से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीसरे दिन भी अपना सिक्का जमाए रखा.

बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों से सजी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन को हिंदी भाषी दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है. साथ ही दक्षिण भारत में तो इस फिल्म का दर्शकों पर जबरदस्त जादू देखने के लिए मिल रहा है. फिल्म को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया का ही परिणाम है कि पहले दो दिनों में ही मणिरत्नम की फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था.

पोन्नियिन सेल्वन में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा चियान विक्रम, जयराम रवि, तृषा कृष्णन, कार्ति, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धुलीपाला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ऐश्वर्या राय के लिए यह मूवी कुछ ज्यादा ही महत्व रखती है, क्योंकि उन्होंने इसके जरिए लंबे अरसे के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. वर्ष 1995 में आए कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में चोल साम्राज्य के समय की कहानी देखने के लिए मिली है.

ये भी देखें: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में आशा पारेख को मिला दादा साहेब फालके अवार्ड

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: मुंबई में अचानक पलटी बाजी! | Maharashtra News | Syed Suhail