Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 2: ऐश्वर्या राय की फिल्म का जादू बरकरार, दूसरे दिन की तूफानी कमाई

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बरकरार रखा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 2
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा कर रख दिया है. दुनियाभर में मणिरत्नम के निर्देशन में बनी पोन्नियिन सेल्वन का जादू चल पड़ा है. क्रिटिक्स से भी इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं, जिसकी बदौलत बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म को देखने के लिए उमड़ पड़े हैं. दक्षिण भारत में तो फिल्म ने धमाल मचाया ही है, साथ ही दुनिया के अन्य देशों में भी फिल्म खूब पसंद की जा रही है. पहले दिन 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिजनेस करने के बाद पोन्नियिन सेल्वन ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.

ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, जयराम रवि, तृषा कृष्णन, कार्ति, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धुलीपाला की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ का कलेक्शन किया है. रिलीज के पहले ही दिन जबरदस्त कलेक्शन करके तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाने वाली पोन्नियिन सेल्वन ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके यह साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी कई रिकॉर्ड बनाने जा रही है.

चोल साम्राज्य के समय की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित पोन्नियिन सेल्वन एक पीरियड ड्रामा मूवी है और वर्ष 1995 में आए कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास के आधार पर इस फिल्म को बनाया गया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन का डबल रोल देखने के लिए मिल रहा है. इस फिल्म के जरिए लंबे अरसे के बाद बड़े पर्दे पर ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी हुई है. पोन्नियिन सेल्वन को तमिल के साथ कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज किया गया है.

Advertisement

ये भी देखें: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में आशा पारेख को मिला दादा साहेब फालके अवार्ड

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News