ऐश्वर्या राय और विक्रम की वजह से देखनी बनती है 'पोन्नियिन सेल्वन 2', पढ़ें मूवी रिव्यू

Ponniyin Selvan 2 Movie Review: जानें कैसी है मणिरत्नम निर्देशित और ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति, तृषा और जयम रवि अभिनीत 'पोन्नियिन सेल्वन 2.'

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Ponniyin Selvan 2 Movie Review: जानें कैसी है ऐश्वर्या राय की फिल्म
नई दिल्ली:

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू: मणिरत्नम के निर्देशन वाली फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' रिलीज हो गई है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति, तृषा और जयम रवि लीड रोल में हैं. मणिरत्नम की फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित है. यह उपन्यास 1955 में आया था. फिल्म का पहला पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था. फिल्म का दर्शकों को खूब प्यार भी मिला था. अब शानदार स्टारकास्ट के साथ 'पोन्नियिन सेल्वन 2' रिलीज हो गई है. जानें कैसी है फिल्म.

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू

'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कहानी

'पोन्नियिन सेल्वन' में कई सवालों के जवाब अधूरे रह गए थे. उन्ही सवालों के जवाब पार्ट 2 में मिलते हैं. पार्ट 1 पोन्नियिन सेल्वन के मारे जाने की खबर के साथ खत्म हुआ था. तो क्या वाकई पोन्नियिन सेलवन का निधन हो गया. वहीं विक्रम को नंदिनी से बदला लेना है, और तब क्या होता है जब नंदिनी यानी ऐश्वर्या और विक्रम यानी आदित्य आमने-सामने होती है. आखिर में राजा बनता कौन है. इन्हीं सब सवालों के जवाब पोन्नियिन सेल्वन 2 में मिल जाते हैं. इस तरह फिल्म में साजिशें और ड्रामा की भरपूर डोज है. कहानी धीमी रफ्तार से चलती है, लेकिन चीजों को स्थापित करती हुई चलती है. इस पार्ट को समझने के लिए पहला पार्ट देखना बेहद जरूरी है.

'पोन्नियिन सेल्वन 2' का डायरेक्शन

मणिरत्नम ऐसे डायरेक्टर हैं जिनका फिल्म बनाने का अपना खास तरीका रहा है. पोन्नियिन सेल्वन भी उसी की मिसाल है. फिल्म में डायरेक्शन की कला बखूबी सामने आती है और जिस तरह से वह माहौल को बनाते हैं और पात्रों को पेश करते हैं, वह भी अपने आप में अलग है. हर कैरेक्टर अपने आप में कम्प्लीट है, लेकिन फिल्म देखने के लिए इस कहानी का बैकग्राउंड जानना जरूरी है और फिल्म की लंबाई कुछ जरूर तंग कर सकती है. 

'पोन्नियिन सेल्वन 2' में एक्टिंग

'पोन्नियिन सेल्वन 2' में विक्रम की एक्टिंग को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. विक्रम ने आदित्य करिकालन का किरदार निभाया है, और वह इसमें पूरी तरह से उतर गए हैं. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अच्छी एक्टिंग की है. विक्रम और ऐश्वर्या की एक साथ स्क्रीन प्रेजेंस को फैन्स जरूर इंजॉय करेंगे क्योंकि फैन्स को जिस मौके का इंतजार था वह इस पार्ट में बखूबी देखने को मिलेगी. कार्ति और तृषा भी फिल्म में निखर कर आए हैं और जयम रवि ने अरुनमोझी का किरदार परदे पर शानदार तरीके से उतारा है.  

'पोन्नियिन सेल्वन 2' का वर्डिक्ट

पोन्नियिन सेल्वन की कहानी अच्छी है. कास्टिंग जोरदार है और डायरेक्शन भी सधा हुआ है. हालांकि कहानी की स्पीड धीमी है. यह एक ऐतिहासिक फिल्म है तो इसमें कुछ भी लार्जर दैन लाइफ देखने की उम्मीद कतई न करें.

रेटिंग: 3.5/5 स्टार
डायरेक्टर: मणिरत्नम
कलाकार: ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्ति, चियां विक्रम, तृषा और जयम रवि

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में सुरंग में छिपा था Gold और Cash? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail