Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 9: नौंवे दिन भी पोन्नियिन सेल्वन की ताबड़तोड़ कमाई जारी, पार करने को है ये आंकड़ा

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 9: किसी का भाई किसी की जान को काफी पीछे छोड़ कर ऐश्वर्या राय की पोन्नियन सेल्वन 2 लगातार कमाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 9: फिल्म ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 9: ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जहां सलमान खान की मल्टी स्टारर बॉक्स ऑफिस पर पैर पसारती हुई दिख रही है तो वहीं पोन्नियिन सेल्वन ने दूसरे शनिवार भी अच्छी कमाई की है. हालांकि यह दूसरे दिनों के मुकाबले कम है. लेकिन किसी का भाई किसी की जान से कई ज्यादा है. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने कितनी कर ली है कमाई...

वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी पोन्नियिन सेल्वन भारत में भी 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार है. सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ऐश्वर्या राय की फिल्म ने दूसरे शनिवार यानी नौंवे दिन 8 करोड़ की कमाई की है. इसके चलते फिल्म ने 142.10 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि 150 करोड़ से कुछ ही दूर है. 

कमाई की बात करें तो पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवे दिन 10.5 करोड़, छठे दिन 7.75 करोड़, सातवें दिन 6.6 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म का कुल वीकेंड कलेक्शन 128.6 करोड़ हो गया है. वहीं आठवें दिन की 5.50 करोड़ कमाई मिलाकर 134.10 करोड़ आंकड़ा पार हो गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि मणिरत्नम 'पोन्नियिन सेल्वन ' के बाद पोन्नियिन सेल्वन 2 लेकर लौटे हैं, जो पहले भाग के आगे की कहानी है. वहीं इस भाग में भी ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, जयम रवि, कार्ति, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला लीड रोल में हैं. 

Advertisement

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि, भाषण से पहले हाथ जोड़ मौन खड़े रहे PM Modi | Bihar