Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 16: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की धीमी रफ्तार के बीच बढ़ी 16वें दिन कमाई, कमाए इतने करोड़

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 16: सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म को पीछे छोड़ किसी का भाई किसी की जान को पीछे छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन 2 की  कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 16: फिल्म ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 16: सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म को पीछे छोड़ किसी का भाई किसी की जान को पीछे छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन 2 की  कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है. हालांकि धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है. लेकिन 16वें दिन की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को भी मिली है, जो कि फैंस और कास्ट के लिए अच्छी बात है. आइए आपको बताते हैं पोन्नियिन सेल्वन 2 ने कितनी की 16वें दिन कमाई...

सचनिक के अनुसार, पोन्नियिन सेल्वन ने 16वें दिन 2.42 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद कुल कमाई 166.91 करोड़ हो गई है. हालांकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले ही 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसके बाद देखना होगा कि क्या आने वाले हफ्तों में भारत में पोन्नियिन सेल्वन 200 करोड़ की कमाई कर पाएगी या नहीं. 

कमाई की बात करें तो  पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवे दिन 10.5 करोड़, छठे दिन 7.75 करोड़, सातवें दिन 6.6 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म का कुल वीकेंड कलेक्शन 128.6 करोड़ हो गया है. वहीं आठवें दिन की 5.50 करोड़, नौंवे दिन 8.7 करोड़, 10वें दिन 9.7 करोड़, 11वें दिन 3.05 करोड़ और 12वें दिन केवल 2.65 करोड़, 13वें दिन 2.66 करोड़ और 14वें दिन 2.2 करोड़ और 1.56 करोड़ की कमाई की है. 

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान