Ponniyin Selvan 2 BO Collection Day 8: दुनियाभर में 250 करोड़ से ज्यादा 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई, सलमान खान फैंस को लगेगा झटका!

Ponniyin Selvan 2 Aka P S 2 Box Office Collection Day 8: किसी का भाई किसी की जान को पीछे छोड़ दुनियाभर में जहां पोन्नियिन सेल्वन ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है तो वहीं भारत में आंकड़ा 125 करोड़ के पार हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ponniyin Selvan 2 Aka P S 2 Box Office Collection Day 8: फिल्म ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Ponniyin Selvan 2 Aka P S 2 Box Office Collection Day 8: किसी का भाई किसी की जान को जहां दूसरा हफ्ता पूरा होने के बाद भी फिल्म 125 करोड़ कमाई नहीं कर पाई है तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन ने 128 करोड़ से ज्यादा की कमाई पहले हफ्ते में ही कर ली है. हालांकि वीकडेज होने के चलते फिल्म का कलेक्शन कम हुआ है. लेकिन वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. इसी के चलते हम आपको फिल्म के आठ दिनों के कलेक्शन की पूरी डिटेल देने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा अभी भी कायम है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के मुताबिक, पोन्नियन सेल्वन 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई आठवें दिन कर चुकी है. जबकि इस कमाई की को मिलाकर फिल्म का आंकड़ा 128 करोड़ पार हो चुका है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं वीकेंड पर इस आंकड़े के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. 

आठ दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवे दिन 10.5 करोड़, छठे दिन 7.75 करोड़, सातवें दिन 6.6 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म का कुल वीकेंड कलेक्शन 128.6 करोड़ हो गया है. वहीं आठवें दिन की 5.50 करोड़ कमाई मिलाकर 134.10 करोड़ आंकड़ा पार हो गया है. 

Advertisement

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट