'पोन्नियिन सेल्वन 2' के एक्टर्स ने ली है इतनी फीस, ऐश्वर्या राय बच्चन से बाजी मार ले गया यह साउथ सुपरस्टार

'पोन्नियिन सेल्वन 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन आप जानते हैं फिल्म के किस सितारे को मिली है कितनी फीस.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
'पोन्नियिन सेल्वन 2' के लिए सितारों को मिली है इतनी फीस
नई दिल्ली:

मणिरत्नम निर्देशित 'पोन्नियिन सेल्वन 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, जयम रवि, कार्ति, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला लीड रोल में हैं. फिल्म का बजट लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए इसके धमाकेदार कमाई करने का अनुमान है. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई है. इसका पहला पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था. लेकिन इन दिनों इसके सितारों की फीस भी चर्चा में हैं. आइए एक नजर डालते हैं 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के किस एक्टर को मिली है कितनी फीस.

1. विक्रम: फिल्म में विक्रम ने आदित्य करिकालन का किरदार निभाया है. उन्हें फिल्म में सबसे ज्यादा फीस लगभग 12 करोड़ रुपये मिले हैं. 

2 . ऐश्वर्या राय बच्चन: पोन्नियिन सेल्वन 2 में नंदिनी के रोल में नजर आईं ऐश्वर्या को फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये मिले. 

Advertisement

3. कार्ति: कार्ति को पोन्नियिन सेल्वन 2 के लिए पांच करोड़ बतौर फीस मिले.

4. जयम रवि: अरुणमोझि का किरदार निभाया और फीस मिली तीन करोड़ रुपये.

5. तृषा: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस को फिल्म के लिए तीन करोड़ रुपये मिले है. 

6. ऐश्वर्या लक्ष्मी: साउथ की इस एक्ट्रेस को फिल्म के लिए ढाई करोड़ मिले.  

7. शोभिता धूलिपाला: ओटीटी का जाना पहचाना चेहरा शोभिता को भी फिल्म के लिए लगभग ढाई करोड़ रुपये मिले.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration से पहले America में क्यों लगी Emergency? Trump भी थे परेशान!