बेताब में निभाया था सनी देओल के बचपन का रोल, सलमान के साथ हुआ था विवाद, इस मशहूर सिंगर-एक्टर का दुनियाभर में है नाम, पहचाना ?

एक शो के दौरान सनी ने अपनी पुरानी फिल्म 'बेताब' का खुलासा किया, जो साल 1983 में रिलीज हुई थी. शो के दौरान कंटेस्टेंट रागिनी ने सनी देओल की फिल्म 'बेताब' का गाना 'जब हम जवान होंगे' गाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस बच्चे को आपने पहचाना ?
नई दिल्ली:

सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी. फिलहाल एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, इस दौरान वो कई टेलीविजन शो में भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर इंडियन आइडल 15 में भी नजर आए थे. शो का एक स्पेशल एपिसोड सनी देओल के लिए टेलीकास्ट किया गया था. शो के दौरान एक्टर ने अपनी पुरानी फिल्म 'बेताब' का खुलासा किया, जो साल 1983 में रिलीज हुई थी. शो के दौरान कंटेस्टेंट रागिनी ने सनी देओल की फिल्म 'बेताब' का गाना 'जब हम जवान होंगे' गाया. परफॉर्मेंस के बाद एक्टर ने बताया कि रागिनी उन्हें उस समय ले गईं, जब फिल्म 'बेताब' के गाने की शूटिंग चल रही थी. एक्टर ने बताया कि गाने को पूरा करने में उन्हें कई दिन लग गए, क्योंकि मौसम बार-बार बदल रहा था और उन्हें सही मौसम के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा.

 फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने यह भी बताया कि इस फिल्म में एक मशहूर सिंगर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है. सनी देओल ने बताया कि फिल्म 'बेताब' में सिंगर सोनू निगम ने एक्टर के बचपन का रोल प्ले किया था, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. फिल्म की शूटिंग के बारे में एक्टर ने बताया, "बेताब की शूटिंग किसी पिकनिक से कम नहीं थी, सभी ने खूब मस्ती की. यह मेरी सबसे पसंदीदा और मजेदार फिल्मों में से एक थी. कोई टेंशन नहीं, कोई ज्यादा सोचना नहीं, बस मस्ती." परफॉर्मेंस के बारे में उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपने यह गाना गाया है, मैं वाकई उस दौर में वापस चला गया.
  
बता दें कि सोनू निगम एक समय फैंस के दिलों पर राज करते थे. युवा उनकी आवाज के दीवाने थे. 90 के दशक में उनके कई एलबम आए और फिल्मों में भी उन्होंने गाया. वहीं कई फिल्मों में उन्होंने बतौर एक्टर भी काम किया. हालांकि अब उन्होंने गाना कम कर दिया है.

क्या सलमान के साथ हुआ था विवाद

सोनू निगम विवादों में भी रह चुके हैं . कुछ साल पहले सलमान खान से उनकी अनबन हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक  सलमान ने एक इवेंट में सोनू निगम का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद इनके बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं थीं. हालांकि बाद में सोनू निगम ने ट्विटर पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. जैसी अफवाहें उड़ाई गईं. सलमान उस रात बेहद शालीन थे. मुझे नहीं पता किसने ये कहानियां बना डालीं.

Advertisement

सोनू निगम ने चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहले अपने पिताजी के साथ मंच पर मोहम्मद रफ़ी का गीत 'क्या हुआ तेरा वादा' गाया था. तभी से शादियों और पार्टियों में वे अपने पिताजी के साथ गाने लगे. 
 ..........

Advertisement
Featured Video Of The Day
Namaz Controversy: कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा की नमाज | City Centre