Piya Kala Sadi Song: पिया काला साड़ी सॉन्ग यूट्यूब पर 10 करोड़ के पार, भोजपुरी गानों से दूर रहने वाले भी इस गाने के हुए फैन

Piya Kala Sadi Song: भोजपुरी गीतों पर अकसर कई तरह के आरोप लगते हैं और कई लोग इस वजह से उनसे दूरी भी बनाकर रखते हैं. लेकिन माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव के पिया काला साड़ी सॉन्ग ने भोजपुरी म्यूजिक से जुड़े इस मिथक को तोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Piya Kala Sadi Song: भोजपुरी सॉन्ग पिया काला साड़ी की धूम
नई दिल्ली:

Piya Kala Sadi Song: भोजपुरी म्यूजिक की दुनिया की सुपरहिट जोड़ी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव ने मिलकर इतिहास रच दिया है. माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी सॉन्ग 'पिया काला साड़ी' ने चार महीने में यूट्यूब पर 100 मिलियन (10 करोड़) व्यूज पार करके नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस तरह एक बार फिर माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस और गायकी से फैन्स का दिल जीत लिया है. इस भोजपुरी सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

भोजपुरी सॉन्ग पिया काला साड़ी में माही श्रीवास्तव कमाल की एक्टिंग और डांस कर रही हैं, वहीं गोल्डी यादव की आवाज सोने पर सुहागा का काम कर रही हैं. इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि अपने पति से काले रंग की साड़ी लाने की डिमांड करके तरह तरह की नसीहत देकर माही श्रीवास्तव काफी खुश लग रही हैं. गाने के बोल हैं, जाईए बजरिया संवरिया जी, डाले है पड़ोसन नजरिया जी, आप मेरे हीरो मैं हीरोइन आपकी, पेन्ह के लगूंगी ऐश्वर्या जी.'

भोजपुरी सॉन्ग पिया काला साड़ी

भोजपुरी सॉन्ग पिया काला साड़ी के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा हैं. वीडियो डायरेक्टर विझेल, डीओपी राजन हैं. इस गाने पर यूट्यूब पर खूब कमेंट आ रहे हैं. एक कमेंट आया है कि दिल में बैठ गया है ये गाना. एक और कमेंट आया है कि मैं कभी भोजपुरी सॉन्ग नहीं सुनता था. लेकिन कहीं से बजा बहुत, अच्छा लगा. मुझे गाना अच्छा लगा.

Featured Video Of The Day
Omar Abdullah, Anand Mahindra… PM Modi ने इन 10 लोगों को दिया चैलेंज | Fight Against Obesity