आत्मा के खूनी खेल में फंसा परिवार, पिंडम देख थियेटर में डर गए थे लोग, अब एक साथ दो ओटीटी पर हुई रिलीज

Pindam on OTT: साउथ की पिंडम मूवी थियेटर में रिलीज होने के बाद से ही खासी तारीफें हासिल कर रही है. ये मूवी साउथ इंडियन एक्टर श्री राम की मूवी पिंडम है. जिसे आप अगर सिनेमाघरों में जाकर नहीं देख सके हों तो अब ओटीटी पर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Pindam on OTT: थिएटर के बाद अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पिंडम हो रही है रिलीज
नई दिल्ली:

Pindam on OTT: हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, और घर में आराम से बैठकर, लाइट्स ऑफ कर फुल साउंड में डरावनी फिल्में देखना पसंद करते हैं. तो, बहुत जल्द आपके लिए ओटीटी पर शानदार मूवी रिलीज होने वाली है. साउथ की ये मूवी थियेटर में रिलीज होने के बाद से ही खासी तारीफें हासिल कर रही है. ये मूवी साउथ इंडियन एक्टर श्री राम की मूवी पिंडम है. जिसे आप अगर सिनेमाघरों में जाकर नहीं देख सके हों तो अब ओटीटी पर देख सकते हैं. और, जैसे चाहें वैसे इस फिल्म के थ्रिल, सस्पेंस और हॉरर इफेक्ट का पूरा मजा भी ले सकते हैं.

इन प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

पिंडम नाम की ये तेलुगू हॉरर फिल्म रिलीज होने वाली दो अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म तेलुगू ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर भी रिलीज होगी. साथ ही इसे अमेजॉन प्राइम के यूजर्स के लिए इस प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाने वाला है. फिल्म में श्री राम और खुशी रवि लीड रोल में दिखाई देंगे. इस के अलावा एश्वरी राव, अवसरला श्रीनिवास और रवि वर्मा भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट किया है साइकिरण डाइडा ने और प्रोड्यूस किया है यशवंत दुग्गूमति ने. फिल्म को संगीत से सजाया है कृष्ण सौरभ सुरामपल्ली ने.

ऐसी है फिल्म की कहानी

साई किरण डाइडा की इस डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी का प्लॉट सिंपल रखा गया है. ज्यादा जोर दृश्यों को डरावना बनाने पर रखा गया है. इस काम में मेकर्स काफी हद तक कामयाब हुई हैं. फिल्म एक परिवार के इर्द गिर्द घूमती है. जिसमें एक पिता हैं, एक मां, दादी और दो बच्चे हैं. कहानी में दो बच्चियों के बाद दादी पोते की राह देख रही है, मां प्रेग्नेंट है और पिता की नौकरी जा चुकी है. इस सिचुएशनल ड्रामे के साथ उनके नए घर में कुछ अजीब सी घटनाएं घटना शुरू हो जाती हैं. सीन दर सीन डर का संसार गहराता चला जाता है. और फिल्म दिलचस्प बनती चली जाती है. आखिर में दर्शक इस बात का शुक्रिया अदा करते हैं कि उस फैमिली के सिर से संकट टल गया.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में कैसे हुई टक्कर | Chhattisgarh News | Bilaspur