एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को फोटोग्राफर ने किया किस, इंटरनेट पर वायरल हुआ ये वीडियो

शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान उनका मूड काफी अच्छा था. अचानक उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका उन्हें अंदाजा नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एयरपोर्ट पर दिखे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

मंगलवार 13 फरवरी की रात को शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. शाहरुख को देखने का ये एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा क्योंकि वे बड़े ही हंसते मुस्कुराते दिख रहे थे. आमतौर पर पैपराजी से थोड़ा दूर रहने वाले किंग खान ने इस तरह पैपराजी के साथ इंटरैक्शन करके उनका भी दिन बना दिया. स्माइल करते हुए किंग खान बेहद क्यूट लग रहे थे. ये लाइन खासतौर पर उनकी फीमेल फैन्स के लिए क्योंकि ऐसे कैनडिड मोमेंट्स कम ही देखने को मिलते हैं.

फैन ने चूम लिया किंग खान का हाथ

शाहरुख ने कुछ फैन्स से हाथ मिलाया और उनमें से एक जो कि एक फोटोग्राफर था आगे बढ़ा और अपना प्यार दिखाने के लिए उनका हाथ चूम लिया. इस पर भी शाहरुख के चेहरे पर स्माइल ही रही. शाहरुख पूरे वक्त मुस्कुराते रहे और फैन्स के साथ बातचीत करते हुए खुश दिख रहे थे. काले रंग की टी-शर्ट, मैचिंग जैकेट और कार्गो पैंट पहने और अपने बालों को पीछे की ओर पोनीटेल में बांधे शाहरुख हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे.

Advertisement

शाहरुख ने अफवाहों पर दिया जवाब

हाल ही में ऐसी अफवाहें थीं कि शाहरुख ने कतर से जासूसी के आरोप में हिरासत में लिए गए आठ सैन्य दिग्गजों को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी. यह देखते हुए कि वो हाल ही में कतर गए थे. ऐसी अफवाहें थीं कि उन्होंने इसमें कोई भूमिका निभाई थी. उन्होंने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी से मुलाकात की थी. उन्होंने एएफसी फाइनल में चीफ गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था.

Advertisement

उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने शाहरुख की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर इस पर उनकी बात रखी. इसमें लिखा था, “कतर से भारत के नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्टों के संबंध में, श्री शाहरुख खान के कार्यालय का कहना है कि उनकी भागीदारी के ऐसे किसी भी दावे को गलत ठहराया जा सकता है. इसमें शाहरुख खान की कोई भागीदारी नहीं थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ukraine, Gaza और Syria में शांति होगी या बस बातें ही होती रहेंगी? | US | Donald Trump | NDTV Duniya