खुशी कपूर से फोटोग्राफर ने पूछा उनके डॉगी का नाम तो इंटरनेट पर बना मजाक, यूजर बोले- लिख लेता हूं कहीं UPSC में ना आ जाए

खुशी कपूर (Khushi Kapoor ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड गलियारे में कुछ किड्स स्टार ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्मों में डेब्यू तो नहीं किया है, लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बोनी कपूर की लाड़ली खुशी कपूर (khushi Kapoor) की जो आए दिनों पब्लिक में अपने डॉगी के साथ स्पॉट होती हैं. सोशल मीडिया पर खास तौर पर उन्हें उनके स्टाइल और फैशन के लिए जाना जाता है, लेकिन फिलहाल तो खुशी (Khushi Kapoor Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में फोटोग्राफर खुशी कपूर से उनके डॉगी का नाम पूछते हैं, और इंटरनेट पर इसी बात को लेकर जमकर मजाक बनाया जा रहा है. 

पैपराजी द्वारा कैप्चर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खुशी (khushi Kapoor) हर रोज की तरह अपने डॉगी को बाहर घुमाने लाती हैं. वे ग्रे कलर के बॉडीकॉन टॉप और लोअर में मास्क से साथ नजर आ रही हैं. वहीं पैपराजी खुशी से उनके डॉगी का नाम पूछते हैं. खुशी ने बताया कि उनके डॉग का नाम 'पांडा' है. इस बात में तो कोई शक नहीं कि वे अपने डॉगी से कितना प्यार करती हैं. आए दिनों वे अपने डॉगी के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं. फिलहाल तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. वहीं यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "लिख लेता हूं ये सवाल कहीं UPSC में ना आ जाए" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "आप पहली बार सड़कों पर निकली हैं क्या ?" 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि हाल ही में खुशी (Khushi Kapoor Photos) का एक फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है इन फोटो में वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है. फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने लाइलैक कलर की फ्लोरल गाउन पहनी हुई है. इस खूबसूरत आउटफिट को ब्रिटिश कोना वॉकर फैशन लेबल हाउस ऑफ सीबी ने डिजाइन किया है. जो उनपर काफी जंच रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: ठिकाने लगे दुश्मन..कैसे बदले जंग के समीकरण? | Hum Log | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article