फिल्म फूल और कांटे हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में अजय के साथ मधु लीड रोल में नजर आईं थीं. ये फिल्म हिट रही और लोगों ने मधु को बहुत पसंद भी किया. इसके साथ ही मधु को फिल्म रोजा में उनके रोल के लिए याद किया जाता है. मधु अभी एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. मधु के साथ उनकी बेटियां भी छाई रहती हैं. उनकी छोटी बेटी किया शाह है जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.
केइया का वीडियो हुआ वायरल
मधु की दो बेटियां किया और अमेया हैं. किया की फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. उनका एक एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इसमें वो मालदीव में छुट्टियां एंजॉय करके वापस आती नजर आ रही हैं. किया का ये वीडियो फैंस बहुत पसंद किया जा रहा है.
ऐसा था लुक
किया के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट पैंट के साथ लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहनी हुई थी और साथ में कैप भी लगाई. किया ने पैपराजी के लिए पोज नहीं किया. उनकी वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- स्टनिंग. एक ने लिखा- एंजल की तरह लग रहे हो. एक ने लिखा- बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं.
बता दें किया अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में नजर नहीं आईं हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है. मगर फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. उनकी वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस को ये वीडियो देखकर मधु की याद आ गई है. अब फैंस को किया के बॉलीवुड में डेब्यू करने का बेसब्री से इंतजार है.