माधुरी दीक्षित का नहीं देखा होगा फनी VIDEO, जब जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी के साथ फिर हेरा फेरी के ओ मेरी जोहराजबीं गाने पर किया डांस

2006 में आई फिर हेरा फेरी के गाने ओ मेरी जोहराजबीं गाने को माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, राघव जुयाल, धर्मेश और सुनील शेट्टी ने मजेदार अंदाज में रिक्रिएट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिर हेरा फेरी के गाने को माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी ने किया रिक्रिएट
नई दिल्ली:

फिर हेरा फेरी साल 2006 में आई थी, जिसका पिछला पार्ट हेरा फेरी साल 2000 में आया था. दोनों ही फिल्मों को फैंस को खूब प्यार मिला था. वहीं राजू, श्याम और बाबू भैया की तिगड़ी ने फैंस को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया था. इन किरदारों को क्रमश: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने निभाया था. वहीं फिर हेमा फेरी के गाने ओ मेरी जोहराजबीं को सुनकर जितना सुनने में मजा आता है. उतना ही वीडियो देख लोग हंस पड़ते हैं. इसी बीच इस पॉपुलर गाने को माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ के साथ सुनील शेट्टी ने रिक्रिएट किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं इसे देख लोग हंस हंसकर लोटपोट होते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो डांस दीवाने 3 का है, जिसमें जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आए थे. इसी दौरान ऐ मेरी जोहराजबींन पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ जज माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांदे, तुषार कालिया और होस्ट राघव जुयाल भी दिख रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ओरिजनल गाने में सुनील शेट्टी के अलावा अक्षय कुमार, बिपाशा बसु, रिमी सेन और परेश रावल अहम किरदार में नजर आए थे. 

Advertisement

इस वीडियो को देखकर लोगों ने ढेर सारी फनी इमोजी के जरिए रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, बाबू भैया और अक्षय कुमार के बिना ये गाना अधूरा है. दूसरे यूजर ने लिखा,जग्गू दादा की एनर्जी नेक्स्ट लेवल है. तीसरे यूजर ने लिखा, फुल एन्जॉय टाइम. चौथे यूजर ने लिखा,  यह बहुत फनी है. पांचवे यूजर ने लिखा, राघव जुयाल हमेशा अच्छे रहते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की फिर हेरा फेरी 3 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है, जिसकी शूटिंग शुरू करने की एक फोटो भी वायरल हुई थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Mumbai के Dharavi में बड़ा Accident, ट्रेलर की टक्कर से 5-6 गाड़ियां खाई में गिरीं