जिस बात के लिए शोमैन राजकपूर की  बेटी रितु का लोग उड़ाते थे मजाक, उसी बात के लिए गिनीज बुक में शामिल हुआ नाम

शोमैन राजकपूर की  बेटी रितु नंदा अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन आज भी उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व, उनकी खूबसूरती और उनके काम की चर्चा होती है. रितु की शादी दिल्ली के मशहूर उद्योगपति (एस्कॉर्ट्स के पूर्व मालिक)  राजन नंदा से हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजकपूर की  बेटी रितु का नाम गिनीज बुक में हुआ था शामिल
नई दिल्ली:

शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) की  बेटी रितु नंदा अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन आज भी उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व, उनकी खूबसूरती और उनके काम की चर्चा होती है. रितु की शादी दिल्ली के मशहूर उद्योगपति (एस्कॉर्ट्स के पूर्व मालिक)  राजन नंदा से हुई थी. इसके बाद भी उन्होंने एलआईसी की एजेंट के तौर पर काम किया था. 1980 में जब उन्होंने बतौर एलआईसी एजेंट एस्कोलाइफ नाम से अपनी इंश्योरेंस कंपनी शुरू की तो लोग उनकी हंसी उड़ाते थे. रितु ने देबाशीष घोष की बुक 'द वॉयेज ऑफ एक्सीलेंस : द एसेंट ऑफ 21 वीमेन लीडर्स ऑफ इंडिया आईएनसी' इस बात का जिक्र किया था. 

रितु ने निकिताषा नाम से एक कंपनी शुरू की थी, जो किचन एप्लायंसेज बनाती थी. हालांकि, इसमें वे सफल नहीं हुईं. रितु ने एक बातचीत में बताया था कि निकिताषा से मिले अनुभव का इस्तेमाल उन्होंने इंश्योरेंस मार्केट में किया था. हालांकि उन्हें इस क्षेत्र में काम करने के लिए कई अवॉर्ड्स और सम्मान मिले. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल. उन्होंने एक ही दिन में रिकॉर्ड 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेची थीं. 2006 में उन्हें मिलियन डॉलर राउंड टेबल (दुनियाभर के टॉप इंश्योरेंस एजेंट्स की संस्था) की ओर से अपने सदस्यों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया. इसके लिए वह पहली भारतीय महिला बनीं.

बता दें कि रितु अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की सास थीं. बेटा निखिल नंदा के अलावा रितु और राजन की एक बेटी नताशा नंदा है. निखिल और श्वेता से के दो बच्चे नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Lucknow Rain Alert: Aliganj में धंसी सड़क, हुआ बड़ा सा गड्ढा UP News | Monsoon | Weather | Top News