शाहरुख खान के मन्नत का नहीं था जब नाम तब सलमान खान को देखने ऐसे उमड़ती थी लोगों की भीड़! भाईजान की एक झलक के लिए कुछ ऐसा था माहौल

आपने वायरल वीडियोज में अक्सर ऐसे फुटेज देखे होंगे, जिसमें मन्नत के सामने भीड़ लगी दिखाई देती है. पर, जब मन्नत नहीं बना था तब भी खान सितारों के लिए लोगों की दीवानगी कुछ कम नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Video: सलमान खान को देखने ऐसे उमड़ती थी लोगों की भीड़

सलमान खान का जलवा उस समय से कायम है जब से उन्होंने फिल्म इंड्स्ट्री में कदम रखा है. आपने वायरल वीडियोज में अक्सर ऐसे फुटेज देखे होंगे, जिसमें मन्नत के सामने भीड़ लगी दिखाई देती है. पर, जब मन्नत नहीं बना था तब भी खान सितारों के लिए लोगों की दीवानगी कुछ कम नहीं थी. जो जान पर खेलकर भी अपने फेवरेट स्टार्स की झलक पाने को बेकरार रहते थे. उस समय के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग किस कदर इन स्टार्स के दीवाने हुआ करते थे.

एक झलक पाने के लिए लगी भीड़

टाइम अप्लोड ट्रेंड्स नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं, लोगों की कितनी भीड़ दिखाई दे रही है. वीडियो देखकर ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि ये उस समय का वीडियो है जब कैमरे वाले मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे. उस दौर में इतने  सारे फैन्स खड़े होकर सलमान खान की झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान जैसे ही अपनी बालकनी में दिखाई देते हैं. शोर मचना शुरू हो जाता है. इंस्टाग्राम हैंडल ने कैप्शन दिया है कि जब मन्नत नहीं बना था तब भी शाहरुख खान और सलमान खान को इसी तरह लोग देखने आया करते थे.

जान की बाजी लगाने को तैयार

आपको इस भीड़ में कुछ ऐसे फैन्स भी दिखेंगे जो जान की बाजी लगा कर अपने पसंदीदा स्टार तक जा पहुंचे हैं. भीड़ में कुछ ऐसे युवक हैं जो बंगले की मुंडेर पर चढ़ गए हैं. और, सकरी सी दीवार पर भागते हुए सलमान खान के पास जा पहुंचे हैं. उनकी कोशिश है कि वो सलमान खान के साथ हाथ मिला सकें. एक युवक फ्लाइंग किस भी देता दिख रहा है. हालांकि उसको वहां देखते ही सलमान खान के बॉडीगार्ड और साथ में खड़े दूसरे लोगों ने उन्हें वापस भगाना शुरू कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: मनाली में करोड़ों का रिसॉर्ट व्यास नदी में ऐसे बह गया, देखिए Ground Report
Topics mentioned in this article