इस डायरेक्टर की मूवी को बी ग्रेड बताते थे लोग, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर अमिताभ बच्चन आए थे नजर

70 के दशक में वेश्यावृत्ति पर फिल्में बनाने का साहस इस डायरेक्टर ने दिखाया, जिन्होंने चाय परोसने से शुरू किया था सफर. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
People used to call this director movie B grade: बोल्ड कंटेंट वाली फिल्मों के लिए जाने जाते थे ये डायरेक्टर
नई दिल्ली:

भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बीआर इशारा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड में बोल्ड कंटेंट से धूम मचाई थी. उनका जन्म 7 सितंबर 1934 को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुआ था. फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए वह फिल्म नगरी आ गए. उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं कि फिल्मों के सेट पर चाय परोसने से लेकर फिल्म निर्देशक बनने तक उनका सफर कैसा रहा. बीआर इशारा का असली नाम रोशन लाल शर्मा था. हिमाचल प्रदेश से मुंबई आए बीआर इशारा ने फिल्मों के सेट पर चाय परोसने से अपने करियर की शुरुआत की और फिर स्पॉट बॉय बन गए. समय के साथ उनकी रुचि बढ़ती गई और देखते भी देखते संवाद लेखक और फिर फिल्म निर्देशक बन गए. उन्हें उनकी चेतना, लोग क्या कहेंगे, मिलाप, मन जाइये , घर की लाज, वो फिर आएगी और सौतेला भाई जैसी फिल्मों से पहचान मिली.

बीआर इशारा ने अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक मुद्दों को उठाया. उन्होंने उस समय के वर्जित विषय जैसे वेश्यावृत्ति पर फिल्में बनाईं. निर्देशक बीआर इशारा ने 1970-80 के दशक में बोल्ड थीम वाली फिल्मों से तहलका मचा दिया था. वे ऐसे डायरेक्टर थे, जो कम बजट में बोल्ड फिल्म बनाने का ट्रेंड लेकर आए. उनकी पहली फिल्म चेतना थी, जिसमें एक कॉल गर्ल की कहानी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. 

बीआर इशारा ने रिश्तों, सामाजिक वर्जनाओं और मानवीय भावनाओं की जटिलताओं को फिल्मों में उजागर किया. उन्होंने साल 1972 में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी के साथ फिल्म 'एक नजर' बनाई, जिसमें एक युवा कवि वेश्यावृत्ति को मजबूर युवती से विवाह करना चाहता है. साल 1974 में आई फिल्म प्रेम शास्त्र में रिश्तों में वर्जित संबंधों की कहानी को उभारा गया, जिसमें जीनत अमान और देव आनंद थे. 

अक्सर बीआर इशारा की फिल्में साहसिक विषयों और बोल्ड थीम की वजह से विवादों में रहती थीं, लेकिन समाज का एक वर्ग उनका फैन था. उन्होंने अपनी फिल्मों में हमेशा लीक से हटकर समाज की सच्चाई दिखाई. कई लोग उनकी फिल्मों को बी ग्रेड बताते थे. इसके बावजूद उन्होंने संजीव कुमार, राजेश खन्ना, राज बब्बर, राज किरण, जया बच्चन, अरुणा ईरानी, अमिताभ बच्चन, डैनी, विजय अरोड़ा, शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय, रजा मुराद समेत कई चेहरों को अपनी फिल्मों में मौका दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Himachal Landslide | Vaishno Devi Yatra | Bihar Flood | MP Bulldozer Action | Ind Vs Pak